scriptखरीफ के लिए किसानों को नहीं मिला ऋण : लक्ष्मीकांत भारद्वाज | farmers loan in rajasthan | Patrika News
जयपुर

खरीफ के लिए किसानों को नहीं मिला ऋण : लक्ष्मीकांत भारद्वाज

प्रदेश की गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जयपुरJun 11, 2019 / 05:56 pm

hanuman galwa

bjp

bjp

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि आमतौर पर खरीफ की फसल के लिए मई माह में दे दिया जाने वाला फसली ऋण प्रदेश के किसानों को जून माह के दूसरे सप्ताह तक भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को कर्जमाफी का झूठा वादा करके प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस किसानों को अब भी छल रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष जून के दूसरे सप्ताह तक भी सरकार ने प्रदेश के किसी भी किसान को ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जबकि आमतौर पर खरीफ की फसल के लिए फसली ऋण प्रतिवर्ष मई महीने में ही किसानों को उपलब्ध करवा दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा 16 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरण करने का लक्ष्य लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार तो सरकार ने 3 जून से तो सहकारी फसली ऋण पोर्टल पर किसान से ऋण के लिए आवेदन मांगना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में आवेदक किसान की साख सीमा को बैंक की समिति तय करेगी। तब तक किसान महंगे ब्याज पर साहूकार से कर्ज लेकर बुवाई कर चुका होगा।

Home / Jaipur / खरीफ के लिए किसानों को नहीं मिला ऋण : लक्ष्मीकांत भारद्वाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो