scriptचुनावी साल में सरकार की यह योजना अन्नदाताओं के लिए हुई लक्की साबित, एक लाख से ज्यादा किसानों को हुआ करोड़ो रुपयों का फायदा | Farmers Rin Mafi Yojana 2018 : loan waiver Scheme 2018 Latest update | Patrika News
जयपुर

चुनावी साल में सरकार की यह योजना अन्नदाताओं के लिए हुई लक्की साबित, एक लाख से ज्यादा किसानों को हुआ करोड़ो रुपयों का फायदा

चुनावी साल में सरकार की यह योजना अन्नदाताओं के लिए हुई लक्की साबित, एक लाख से ज्यादा किसानों को हुआ करोड़ो रुपयों का फायदा

जयपुरJun 19, 2018 / 04:39 am

rohit sharma

One lakh 14 thousand farmers will be forgiven for the loan

किसानों का होगा ऋण माफ

जयपुर ।

प्रदेश में चुनावी साल के चलते किसानों को ऋण माफ़ी योजना का लाभ तेजी से पहुंचाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख से ज्यादा किसानों को करोड़ो रुपयों का फायदा हो चुका है। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि खरीफ सीजन के लिये फसली ऋण के वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक किसानों को 2800 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस साल हमने खरीफ सीजन के लिये 10 हजार करोड़ रुपये के फसली ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है जो गत वर्ष की तुलना में 1 हजार करोड़ रुपये अधिक है।
502 शिविरों में हुए एक लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित
प्रदेश में शिविरों का आयोजन कर किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा रहा है और अब तक 502 शिविरों का आयोजन हो चुका है और एक लाख 8 हजार 315 किसानों को 319.14 करोड़ रुपये के कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा चुका है। इन शिविरों में किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसान को मुहैया कराया जा रहा है।
मंत्री किलक ने बताया कि शिविरों में 84 हजार 357 सीमान्त एवं लघु किसानों का 239 करोड़ 88 लाख रुपये का मूल ऋण, 9 करोड़ 32 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 2 करोड़ 31 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 251 करोड़ 51 लाख रुपये की कर्जमाफ किया गया है। इसी प्रकार अन्य श्रेणी के 23 हजार 958 किसानों का 67 करोड़ 64 लाख रुपये का कर्ज माफ किया गया है।
जैसे जैसे किसानों के ऋण खातों का वेलिडेशन का कार्य पूरा होता जा रहा है वैसे ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों के वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। किसान को दी जाने वाली कर्जमाफी में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाये इसके लिये बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बड़ी सावचेती के साथ डेटा वेलिडेशन का कार्य किया जा रहा है।

कर्जमाफी लाभ के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था, शिकायत का भी प्रावधान

कर्जमाफी के लाभ से कोई पात्र किसान वंचित नहीं रह जाये इसको सुनिश्चित करने के लिये हमने त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई है। किसान सर्वप्रथम वह अपनी शिकायत संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में दे सकता है। यदि किसी किसान को कर्जमाफी की राशि या उसको इसके लिये पात्र नहीं माने जाने के संबंध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो इसके समाधान के लिये जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई है और यदि इसके स्तर पर भी किसान को समाधान नहीं मिल पाता है तो वह परिवेदना कमेटी के सम्मुख अपना पक्ष रख सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो