scriptबत्रा फिर बने एफआईएच के अध्यक्ष | fih narendra batra | Patrika News
जयपुर

बत्रा फिर बने एफआईएच के अध्यक्ष

भारत के डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा फिर से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष चुने गए हैं।

जयपुरMay 24, 2021 / 09:59 am

Satish Sharma

बत्रा फिर बने एफआईएच के अध्यक्ष

बत्रा फिर बने एफआईएच के अध्यक्ष

नई दिल्ली। भारत के डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा फिर से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष चुने गए हैं। बत्रा ने अध्यक्ष पद के लिए एफआईएच की 47वीं कांग्रेस में हुए चुनावों में अपने बेल्जियम के प्रतिद्वंद्वी मार्क काउड्रोन को बेहद नजदीकी मुकाबले में 63-61 से पराजित किया। बत्रा पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जो लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए एफआईएच के अध्यक्ष बने हैं। डॉ बत्रा को 124 में से 63 वोट हासिल हुए जो उन्हें हॉकी की विश्व संस्था के शीर्ष पद पर पहुंचाने के लिए काफी थे। काउड्रोन कांग्रेस में एफआईएच अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र अन्य उम्मीदवार थे।
इससे पहले 2016 में डॉ बत्रा एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और एशियन हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष थे। वह उस समय एफआईएच अध्यक्ष लियंड्रो नेग्रे की जगह लेने वाले पहले भारतीय बने थे। इस बार फिर से चुने जाने के बाद डॉ बत्रा वर्ष 2024 तक एफआईएच के अध्यक्ष बने रहेंगे। डॉ बत्रा को फिर से चुने जाने के अलावा डेनी एंड्राडा बार्रिओस और हे•ाल कैनेडी एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड में में महिला सदस्य के रूप में चुने गए। बार्रिओस को 70 और कैनेडी को 66 वोट मिले जबकि इनेज कूपर को 63 वोट ही मिले। तैयब इकराम और एरिक कर्नेलिसेन निर्विरोध कार्यकारी बोर्ड में फिर से पुरुष सदस्य के रूप में चुने गए। खेल प्रशासन में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले डॉ बत्रा ने अपने पहले कार्यकाल में हॉकी को वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

Home / Jaipur / बत्रा फिर बने एफआईएच के अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो