scriptअब जीमेल पर बिना अटेचमेन्ट के भेजे फ़ाइल | File sent to Gmail now without attachment | Patrika News
जयपुर

अब जीमेल पर बिना अटेचमेन्ट के भेजे फ़ाइल

यह सुविधा अगले महीने से होगी शुरू

जयपुरDec 13, 2019 / 09:37 pm

Khusendra Tiwari

अब जीमेल पर बिना अटेचमेन्ट के भेजे फ़ाइल

अब जीमेल पर बिना अटेचमेन्ट के भेजे फ़ाइल

जयपुर. गूगल लगातार अपनी सर्विसेज में बदलाव करता रहता है। गूगल ने अब अपनी सबसे महत्वपूर्ण सर्विस जीमेल में बदलाव किए हैं। इस सर्विस में जीमेल की ओर से किए गए बदलाव के बाद अब बिना अटैचमेंट को डाउनलोड किए फाइल को भेज सकेंगे। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल में एक नया फीचर जुड़ा है। इस फीचर का नाम अटैच टु अ इमेल टु एन ईमेल है। अब यूजर्स को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है। अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल्स को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके एड करना होता है। नए फीचर में अगर आप कोई ईमेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको इसे अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे भेजे जाने वाले ई.मेल में सीधे ड्रैग करके भेज पाएंगे। गूगल ने अब अटैचमेट वाले ईमेल्स को फॉरवर्ड करना आसान कर दिया है। अब ईमेल डाउनलोड या अपलोड करने की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक कर दिया गया है। इसके लिए गूगल ने जीमेल में एक खास बिल्ट इन यूजर इंटरफेस दिया है जो एक साथ कई ईमेल को फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है। अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक.एक करके जोडऩा पड़ता है। नए फीचर में अगर आप कोई ई.मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगाए बल्कि आप इसे सीधे मेल से शेयर कर पाएंगे। जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री.डॉट मेनू में एक नया ‘फॉरवर्ड एज अटैचमेंटÓ विकल्प दिखाई देगा। आपको बता दें कि वेब के लिए जीमेल ड्राफ्ट विंडो में ड्रैग ऐंड ड्रॉप फीचर दे रहा है। इसमें यूजर कई फाइल्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही मेन ओवरफ्लो मेन्यू में फॉरवर्ड एस अटैचमेंट का एक नया ऑप्शन दिया गया है। इस फीचर के जरिए फॉरवर्ड किए गए अटैच्ड ईमेल ईएमआई फाइल फॉरमैट में होंगे। कंपनी इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर चुकी है। अगले साल तक इसे पूरी तरह से उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि जीमेल का ईमेल अटैचमेंट फीचर सभी जी सूट एडिशन के लिए उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो