scriptहम तो स्कूटर वाले, मर्सडीज कौन देता है : संजय मिश्रा | Film 'Angrezi mein kehte hain' Promotion in Jaipur | Patrika News
जयपुर

हम तो स्कूटर वाले, मर्सडीज कौन देता है : संजय मिश्रा

फिल्म ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए अभिनेता संजय मिश्रा

जयपुरMay 10, 2018 / 06:51 pm

Aryan Sharma

jaipur
जयपुर . ‘आंखों देखी’, ‘मसान’, ‘बांके की क्रेजी बारात’, ‘कडवी हवा’ और ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में अपनी अदाकारी से दिल जीत चुके अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि हिन्दी सिनेमा डायलॉग ओरिएंटेड हो गया है। यहां अपने किरदार के साथ लोग ना तो खेलते हैं और ना ही उसको जिन्दा करने का प्रयास करते हैं। जब तक किरदार दर्शकों से कनेक्ट नहीं करेगा, तब तक उसकी कोई वैल्यू नहीं है। वह कहते हैं, ‘मुझे अब तक जो भी फिल्में मिली हैं, उनमें मैंने हमेशा किरदार के साथ खेलने की कोशिश की है। यहां तक कि इम्प्रोवाइजेशन से लाइन और शब्द तक बदल देता हूं। चाहे ‘बादशाहो’ हो, ‘बंटी और बबली’ हो या ‘आंखों देखी’।’ अपकमिंग फिल्म ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आए संजय मिश्रा ने कहा कि यह सही है कि मुझे ज्यादातर फिल्मों में स्कूटर चलाने वाले किरदार ही ऑफर हुए हैं, क्योंकि मेरी शक्ल ही एेसी है, कोई मर्सडीज वाला रोल ऑफर ही नहीं करता।
रोमांस करना सबसे आसान

बकौल संजय मिश्रा, यह सही है कि फिल्म ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ में दर्शकों के सामने मैं रोमांटिक एक्टर के रूप में दिखूंगा। वैसे रोमांस करना सबसे आसान है, क्योंकि इस सब्जेक्ट से आप हमेशा जुड़े रहते हैं। हालांकि फिल्म में गुलाब लिए हुए प्रपोज करना और प्रेम पत्र लिखते हुए देखना सबके लिए अलग तरह का अनुभव होगा। वह बताते हैं कि हमने इस फिल्म को बनारस में शूट किया है और इसका खास मकसद बनारसियों के माहौल को दिखाना था। ‘मसान’ मूवी में भी हमने बनारस को न दिखाकर बनारसियों की कहानियों को दिखाया है, जो बर्थडे से लेकर हर खुशी का लम्हा ‘राम नाम सत्य’ के शोर के बीच सेलिब्रेट करते हैं। अपने मेमारेबल किरदार के बारे में वह कहते हैं, ‘वैसे मेरे लिए टीवी सीरियल ‘ऑफिस-ऑफिस’ में निभाया शुक्ला का किरदार यादगार रहा है, क्योंकि इस किरदार की बदौलत ही मैंने अपना घर खरीदा था।’

Home / Jaipur / हम तो स्कूटर वाले, मर्सडीज कौन देता है : संजय मिश्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो