scriptराजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से | Final phase of Rajiv Gandhi Rural Olympics from October 10 | Patrika News
जयपुर

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से

मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणा की अनुपालना में राज्य खेल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अंतिम चरण में 10 से 13 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर रविवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने सवाईमान सिंह स्टेडियम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जयपुरOct 03, 2022 / 11:57 pm

Anand Mani Tripathi

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games: शाहपुरा में 80 साल के बुजुर्गों ने भी जोश व उत्साह से कबड्डी में ठोकी ताल, दर्शक रह गए दंग, देखिए VIDEO

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games: शाहपुरा में 80 साल के बुजुर्गों ने भी जोश व उत्साह से कबड्डी में ठोकी ताल, दर्शक रह गए दंग, देखिए VIDEO

मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणा की अनुपालना में राज्य खेल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अंतिम चरण में 10 से 13 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर रविवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने सवाईमान सिंह स्टेडियम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के पहलेे तीन चरणों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं में गांव -गांव व ढ़ाणी-ढाणी में खेलों का वातावरण बनने के कारण युवाओं का रुझान खेलों के प्रति बढ़ा है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी ओलम्पिक खेल आयोजन की भी घोषणा की है।


कमेटियों का गठन

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए। इस दौरान इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिस पर अध्यक्ष ने आवश्यक सुझाव देकर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर खेल मैदानों एवं निर्णायकों की उपलब्धता को लेकर खेल प्रबंधकों व प्रशिक्षकों से विस्तार से बातचीत करते हुए सुझाव आंमत्रित किए। डॉ. पूनिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 33 जिलों के खिलाड़ी छह खेल कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट व हॉकी में 3700 पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगें। इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Home / Jaipur / राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो