scriptजयपुर: फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर खाक | Fire In Flat In Jaipur : Fire In Jaipur : Fire In Jaipur Today | Patrika News

जयपुर: फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर खाक

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2020 08:02:50 pm

Submitted by:

abdul bari

गोपालपुरी कॉलोनी में अपना आशियाना के एक फ्लैट में रविवार शाम को अचानक आग ( Fire in Jaipur ) लग गई। जिसमें हजारों रूपयों की नकदी, जरूरी कागजात सहित लाखों रूपयों के आभूषण जलकर राख हो गए। ( Fire In Jaipur )

Fire In Flat In Jaipur : Fire In Jaipur : Fire In Jaipur Today

Fire In Flat In Jaipur : Fire In Jaipur : Fire In Jaipur Today

सिंवारमोड़/जयपुर.
कनकपुरा के सिरसी-गोविन्दपुरा फाटक के पास गोपालपुरी कॉलोनी में अपना आशियाना के एक फ्लैट में रविवार शाम को अचानक आग ( Fire in Jaipur ) लग गई। जिसमें हजारों रूपयों की नकदी, जरूरी कागजात सहित लाखों रूपयों के आभूषण जलकर राख हो गए।
कॉलोनीवासियों ने किया काबू पाने का प्रयास ( Fire In Jaipur )


फ्लैट में अचानक धुआं उठता देखकर पड़ौसियों ने इसकी सूचना फ्लैट मालिक जयसिंह राजपूत और बिंदायका फायर स्टेशन में दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। कॉलोनीवासियों ने पानी फेंककर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नही थमी। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से दो दमकल मौके पर पहुंचीं और आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार फ्लैट मालिक जयसिंह राजपूत झोटवाड़ा में फैंसी स्टोर की दुकान चलाता है, घटना के समय पीडि़त दुकान पर था। बिंदायका फायर स्टेशन के फायरकर्मी सुशीला कुमारी, मधु नायक ने बताया कि कनकपुरा के गोपालपुरी कॉलोनी में फ्लैट मालिक जयसिंह राजपूत के फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग में 80 हजार की नकदी, जरूरी कागजात, सोने का गल्ले का हार, कानों के झूमके, सोने का चूड़ा, 4 जोड़ी चांदी पायजेब, हथ फूल, सोने की रखड़ी, टीवी, फ्रिज सहित लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो