scriptपंचायत चुनावः पहले चरण का मतदान कल, 93 लाख मतदाता करेंगे 17,242 उम्मीदवारों का फैसला | First phase polling tomorrow in Panchayat elections | Patrika News
जयपुर

पंचायत चुनावः पहले चरण का मतदान कल, 93 लाख मतदाता करेंगे 17,242 उम्मीदवारों का फैसला

11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से होंगे 87 पंचायत समितियों में चुनाव, 31 पर्यवेक्षकों की रहेगी चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर

जयपुरJan 16, 2020 / 05:35 pm

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों में शुक्रवार को सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में 93 लाख मतदाता 17242 सरपंच पद के उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना और परिणाम जारी किया जाएगा। 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बिना डर और दबाव के वोट करने की अपील की है।

93 लाख से ज्यादा मतदाता कर मतदान
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20 हजार 684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 48 लाख 49 हजार 232 पुरुष और 44 लाख 71 हजार 405 महिलाएं व 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।
सरपंच के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण के लिए 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28 हजार 797 उम्मीदवारों ने 28 हजार 865 नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से 28 हजार 192 नामांकन वैद्य पाए गए। इनमें से 10 हजार 914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए । प्रदेश के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
11 हजार से ज्यादा ईवीएम से चुनाव
प्रथम चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से चुनाव कराया जा रहा है।

पर्यवेक्षकों की पैनी नजर में होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव पर पैनी नजर रखने लिए 31 आईएएस और आरएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के तौर लगाया गया है। पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया और व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे और उसकी सूचना भी आयोग को निरंतर उपलब्ध कराते रहेंगे।

Home / Jaipur / पंचायत चुनावः पहले चरण का मतदान कल, 93 लाख मतदाता करेंगे 17,242 उम्मीदवारों का फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो