scriptराजस्थान रोडवेज इतिहास में पहली बार महिला एमडी आईएएस शुचि शर्मा | First time in the history of Rajasthan Roadways Women MD Shuchi Sharma | Patrika News
जयपुर

राजस्थान रोडवेज इतिहास में पहली बार महिला एमडी आईएएस शुचि शर्मा

बुधवार सुबह पद कार्यग्रहण करेगी आईएएस शुचि शर्मा

जयपुरFeb 12, 2019 / 09:45 pm

surendra kumar samariya

Volvo bus of roadways went to Jaipur, not returned for 5 days

Volvo bus of roadways went to Jaipur, not returned for 5 days

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक पद पर पहली बार महिला अधिकारी बैठेगी। वर्ष 1964 अक्टूबर में राजस्थान रोडवेज की स्थापना होने के बाद 54 वर्ष बाद आईएएस शुचि शर्मा बुधवार सुबह कार्यग्रहण करेंगी। कार्मिक विभाग राजस्थान ने 7 फरवरी को आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी।
इसमें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक पर सांवरमल वर्मा की जगह वरिष्ठ आईएएस शुचि शर्मा को रोडवेज संचालन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। शर्मा शुभ मुहुर्त देखते हुए चार वर्किंग डेज के बाद बुधवार को सीट पर बैठेंगी। शुचि शर्मा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से रोडवेज में आ रही है।

बस संचालन का पूर्व अनुभव

उल्लेखनीय है कि आईएएस शुचि शर्मा अक्टूबर 2012 से फरवरी 2014 तक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड में प्रबंध निदेशक पद पर रह चुकी हैं। इससे उन पर अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बढ़ते घाटे से उबारने और कर्मचारियों के वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिलाभ दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Home / Jaipur / राजस्थान रोडवेज इतिहास में पहली बार महिला एमडी आईएएस शुचि शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो