scriptपांच नए कोर्ट खोले तो छूटे 1400 जब्त वाहन | Five new courts opened, 1400 vehicles seized | Patrika News

पांच नए कोर्ट खोले तो छूटे 1400 जब्त वाहन

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 01:07:28 am

Submitted by:

manoj sharma

लॉकडाउन के दौरान शहर में यातायात पुलिस ने कई वाहनों पर की कार्रवाई

Interim order of Court and subordinate courts extended till June 10

हाथरस की घटना पर हाईकाेर्ट सख्त, यूपी सरकार के शीर्ष अफसरों को किया तलब

जयपुर।

लॉक डाउन के दौरान जब्त वाहनों के मामलों की सुनवाई के लिए पांच कोर्ट को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इन कोर्ट को मिलाकर जयपुर महानगर में अब आठ न्यायालय एमवी एक्ट में जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाकर छोड़ने का आदेश दे रही है। इन कोर्ट ने शुक्रवार को करीबन 1400 वाहनों को छोड़ने के आदेश जारी किए।
जयपुर महानगर में अब तक एमवी एक्ट के तहत तीन कोर्ट वाहनों पर जुर्माना लगाकर छोड़ रही थी। डीजे महानगर ने पांच दूसरी कोर्ट को भी इस संबंध में अधिकार दिए इसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में वाहनों को छोड़ने के रिलीज आर्डर जारी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में वकील और वाहन मालिक जमा हो गए थे जिसकी वजह से सोश्यल डिस्टेसिंग समाप्त होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी हो गया था। वहीं पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान शहर में यातायात पुलिस ने कई वाहनों पर कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो