जयपुर

लोकसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

लोकसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश

जयपुरMar 09, 2019 / 09:19 am

Santosh Trivedi

जयपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने गुर्जर समाज समेत पांच जातियों को दिए गए पांच फीसदी आरक्षण को नई भर्तियों और प्रवेश में लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
 

नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अति पिछड़े वर्गों के लिए यह आरक्षण सभी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और भर्तियों में लागू हो। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
 

वहीं राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी कार्मिक विभाग के क-2 के संयुक्त सचिव को नियुक्त किया गया है। आदेश में बताया कि राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन अधिनियम 2019 के तहत अति पिछड़े वर्गों को नियुक्तियों में 5 फीसदी आरक्षण देना है। नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जानकारी विभाग को भेजनी होगी।
 

आंदोलन के बाद हुआ था समझौता:
आरक्षण के लिए गुर्जर समाज ने फरवरी में बड़ा आंदोलन किया था। इसके बाद सरकार और गुर्जर समाज के बीच समझौता हुआ। वहीं विधानसभा में एमबीसी के लिए पांच फीसदी आरक्षण का विधेयक पारित करवाया गया।
 

ये हैं एमबीसी में
गूजर, गुर्जरों के साथ ही बंजारा, बाल्दिया, लबाना, गाडिय़ा लोहार, गाडोलिया, रायका, रेबारी, देबासी, गडरिया, गाडरी व गायरी जातियां।

 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Rajasthan University में परीक्षाएं शुरू होने के बाद भी इन 15 कॉलेजों के केंद्र बदले
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने प्रदेश को दी सौगात, एक लिमिट तक अब मुफ्त मिलेगा पानी

देसी गर्ल से विवाह रचाने पारंपरिक पहनावे में आए विदेशी पावणे, ये देश है वीर जवानों का गाने पर थिरके बाराती
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.