संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
जगतपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंहुचे संघ के पदाधिकारी
कहा, संघ सम्पूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्यरत

गणतंत्र दिवस (The Republic Day) के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त अभिभावक संघ (Joint parent association) के पदाधिकारी जगतपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंहुचे। स्कूल परिसर में संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कि संघ सम्पूर्ण शिक्षा में सुधार को लेकर कार्यरत है। इस सुधार में शिक्षा से प्रत्येक वर्ग के साथ और सहयोग की महत्वपूर्ण आवश्कयता है। शिक्षा एक मात्र ऐसा माध्यम है जो समाज को समाज से, देश को देश से और इंसानियत को इंसानियत से जोड़ने का काम करती है। आज के दौर में शिक्षा का व्यापारीकरण हो गया है जबकि हकीकत में शिक्षा एक आस्था है जिसका व्यापारिकरण बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। शिक्षा को बढ़ाने की जिम्मेदारी सरकारों की है उससे कहीं अधिक जिम्मेदारी नागरिको और अभिभावकों की है जो सजग रहकर अपने.अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।
कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी टीचरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल प्रशासन ने हमे यहां आमंत्रित किया है जिसका हम आभार प्रकट करते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को आगे बढ़ाते हुए संकल्प लें कि जो पर्व हम बना रहे हैं उसके प्रति सदैव सजग रहेंगे। गणतंत्र दिवस लोगो के तंत्र से बना पर्व है इस पर्व की स्थापना जनता से, जनता के द्वारा, जनता के लिए अधिकार प्रदान करने वाले संविधान जिस दिन बनाया गया है उसका पर्व है। देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संविधान के प्रति जागरुक रहने और उसके पालन के प्रति सजग रहना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज