scriptग्रेटर निगम का दावा, युद्ध स्तर पर हो रही है फोगिंग, मगर पार्षद खुश नहीं | Foging In Jaipur Dengue Maleria Seasonal Diseases Grate Nagar Nigam | Patrika News
जयपुर

ग्रेटर निगम का दावा, युद्ध स्तर पर हो रही है फोगिंग, मगर पार्षद खुश नहीं

शहर में बढ़ते डेंगू और मलेरिया को प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम ग्रेटर लगातार शहर में फोगिंग का दावा कर रहा है। मगर अब भी कई पार्षद फोगिंग नहीं होने की शिकायतें करते नजर आ रहे हैं। वैशाली नगर इलाके के ज्यादातर पार्षदों ने उनके यहां फोगिंग नहीं होने की शिकायतें की हैं।

जयपुरOct 30, 2021 / 10:09 pm

Umesh Sharma

ग्रेटर निगम का दावा, युद्ध स्तर पर हो रही है फोगिंग, मगर पार्षद खुश नहीं

ग्रेटर निगम का दावा, युद्ध स्तर पर हो रही है फोगिंग, मगर पार्षद खुश नहीं

जयपुर।

शहर में बढ़ते डेंगू और मलेरिया को प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम ग्रेटर लगातार शहर में फोगिंग का दावा कर रहा है। मगर अब भी कई पार्षद फोगिंग नहीं होने की शिकायतें करते नजर आ रहे हैं। वैशाली नगर इलाके के ज्यादातर पार्षदों ने उनके यहां फोगिंग नहीं होने की शिकायतें की हैं।
आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा फोगिंग कार्य वार्डवाइज प्रथम चरण में पूर्ण करवाया जा चुका है, जबकि द्वितीय चरण लगभग पूरा होन को है। द्वितीय चरण 9 नवम्बर को पूरा होगा। प्रोग्राम अनुसार और वार्ड पार्षदों की मांग अनुसार सभी वार्डों में 2 बार फोगिंग करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर निगम द्वारा पूर्व में ही फोगिंग कार्य, कीटनाशक छिड़काव कार्य और रुके हुए पानी में एन्टीलार्वा एक्टीविटिज (टेमाफास एवं जला हुआ आॅयल डालकर करवाया जाता है) का कार्य प्रभावी रूप से नियमित करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए प्रथम चरण में सभी 150 वार्डों में फोगिंग का कार्य पूरा करवाया जा चुका है। द्वितीय चरण में जन प्रतिनिधियों की मांग अनुसार अब तक 144 वार्डो में दोबारा फोगिंग कार्य, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य एवं एन्टीलारवा एक्टीविटिज का कार्य करवाया जा चुका है।

Home / Jaipur / ग्रेटर निगम का दावा, युद्ध स्तर पर हो रही है फोगिंग, मगर पार्षद खुश नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो