scriptजयपुर जिले में पहली बार, कोरोना मरीज 1300 पार | For the first time in Jaipur district, corona patients crossed 1300 | Patrika News
जयपुर

जयपुर जिले में पहली बार, कोरोना मरीज 1300 पार

मालवीय नगर @ 70 जयपुर जिले में पहली बार, कोरोना मरीज 1300 पारपहली बार मिले 1325 नए कोरोना पॉजिटिव महामारी में अब तक के सर्वाधिक आंकड़ों पर पहुंचा जयपुर

जयपुरApr 14, 2021 / 05:33 pm

Tasneem Khan

For the first time in Jaipur district, corona patients crossed 1300

For the first time in Jaipur district, corona patients crossed 1300

जयपुर। जयपुर जिले में कोरोना का तांडव अब अपने सर्वाधिक रूप में है। जिले से अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बुधवार को दर्ज किए गए। जिले से 1325 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि अकेले मालवीय नगर क्षेत्र से 70 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा डरावना है और इसे देखकर भी आम लोगों को एक बार फिर सोचने की जरूरत है। इस महामारी को पहले भी सतर्कता से हराया था, इस बार भी इसका इलाज वही है। वहीं जिले में संक्रमित इलाकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं, वहां भी संक्रमण काबू में नहीं आ रहा। लगातार दर दोगुनी रफतार से बढ़ रही है। इस दर पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम सरकार उठाती है तो इसका खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ेगा। बेहतर यही है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
इन इलाकों में कोरोना का कहर
मालवीय नगर में 70, वैशाली नगर में 64, झोटवाड़ा में 62, सोडाला 61, विद्याधर नगर 57, प्रतापनगर में 54, जगतपुरा में 49, शास्त्री नगर 44, मानसरोवर 43, पत्रकार कॉलोनी 39, बनीपार्क में 36, जवाहर नगर 36, आदर्श नगर 32, इंदिरा गांधी नगर 31, टोंक रोड 30, सीतापुरा 29, अजमेर रोड 28, जेएलएन मार्ग 28, ब्रहमपुरी 27, झालाना 25, मुरलीपुरा 23, सी स्कीम 22, राजापार्क 20, सिविल लाइंस 19, लालकोठी 19, गांधीनगर 16, महेश नगर 16, गोपालपुरा 16, किरण पथ 16, टोंक फाटक 16, तिलक नगर 15, एयरपोर्ट 14, सांगानेर 14, त्रिवेणी नगर 14, अग्रवाल फार्म 13, दुर्गापुरा 12, चांदपोल 12, एसएमएस 12, जामडोली 11, एमडी रोड 11, आमेर रोड 10, बरकत नगर 10, सिरसी 10, गोविंदगढ़ 9, आमेर 8, जौहरी बाजार 8, कोटपूतली 7, जमवारामढ़ 7, सीकर रोड 6, सुभाष चौक 6, चौड़ा रास्ता 5, रामगंज 5, एमआई रोड 5, फागी 5, किशनपोल 5, गुर्जर की थड़ी 5, भांकरोटा 4, दूदू 4, बजाज नगर 3, मुहाना मंडी 3, सांभर 3, बस्सी 3, विराट नगर 3, शाहपुरा 3, चाकसू 2, हरमाड़ा 2, रामबाग 2, रामगढ़मोड़ 2, माणक चौक 2, वाटिका 2, हसनपुरा 2, ईदगाह 2, घाटगेट 2, खोह नागौरियान 2, जोबनेर 2, हिंगोनिया 1, गोनेर रोड 1, गंगपोल 1, बगरू 1, बीलवा 1, जयसिंहपुरा खोर 1, जालुपुरा 1, लुणियावास 1, फुलेरा 1, सांगानेरी गेट से एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो