scriptसुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक के लिए रवाना | Foreign Minister Sushma Swaraj Will Attend Sco Meet In Bishkek | Patrika News
जयपुर

सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक के लिए रवाना

बिश्केक में होने वाली इस बैठक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्वकिर्गिज गणराज्य में आतंकवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है भारत साल 2017 में भारत और पाकिस्तान को मिली थाी सदस्यता

जयपुरMay 21, 2019 / 10:38 am

Anand Mani Tripathi

sushma swaraj

sushma swaraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किर्गिज गणराज्य की राजधानी बिश्केक में मंगलवार से शुरू होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह दूसरा मौका है जब भारत विदेश मंत्रियों की परिषद बैठक में एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सीएफएम अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के शीर्ष मुद्दों पर चर्चा करेगी तथा बिश्केक में 13-14 जून को होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी। मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बिश्केक में सुषमा स्वराज एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ किर्गिज राष्ट्रपति सूरनबाय जीनबेकोव से संयुक्त मुलाकात भी करेंगी। पिछले माह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिश्केक में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था। भारत 2017 में इस समूह का पूर्णकालिक सदस्य बना था। भारत एससीओ तथा इसके क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे के साथ सुरक्षा संबंधी सहयोग को गहरा करना चाहता है। आरएटीएस के दायित्वों में सुरक्षा एवं रक्षा संबंधी मुद्दों का समाधान करना शामिल है। साल 2017 में भारत के साथ साथ पाकिस्तान को भी एससीओ की सदस्यता प्रदान की गई थी। एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में संपन्न एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी।

Home / Jaipur / सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक के लिए रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो