जयपुर

सेलेब @जयपुर : सुबह-सुबह झालाना पहुंचे राहुल द्रविड़, पत्नी संग उठाया लेपर्ड सफारी का लुत्फ़

झालाना का लेपर्ड सफारी जयपुर में पर्यटन का बेहतरीन स्पॉट बनकर उभर रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई सेलेब्रिटी अब तक यहां सफारी कर चुके हैं।

जयपुरApr 27, 2024 / 11:29 am

Nakul Devarshi

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ आज जयपुर में रहे। उन्होंने पत्नी विजेता के साथ यहां झालाना स्थित लेपर्ड सफारी का आनंद लिया।

इससे पहले वन विभाग और झालाना फारेस्ट रेंज के अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ का स्वागत किया। द्रविड़ ने झालाना के जंगलों में काफी देर तक वक्त बिताया और सफारी की।

गौरतलब है कि झालाना का लेपर्ड सफारी जयपुर में पर्यटन का बेहतरीन स्पॉट बनकर उभर रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई सेलेब्रिटी अब तक यहां सफारी कर चुके हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सेलेब @जयपुर : सुबह-सुबह झालाना पहुंचे राहुल द्रविड़, पत्नी संग उठाया लेपर्ड सफारी का लुत्फ़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.