इस जेल में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कम्प
जयपुरPublished: Feb 07, 2023 09:14:39 pm
जिला पुलिस ने सोमवार को जिला कारागृह के 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दे सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे बनी हुई केविटी से 13 मोबाइल, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद किए गए।


इस जेल में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कम्प
जिला पुलिस ने सोमवार को जिला कारागृह के 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दे सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे बनी हुई केविटी से 13 मोबाइल, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद किए गए। एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को ली गई गई वीसी मे अपराधियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही तथा जेलों से सक्रिय आपराधिक तत्वो के विरूद्व सघन चैकिग के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीजीपी राजस्थान व डीजी जेल द्वारा प्रतापगढ जिला कारागृह की आकस्मिक चैंकिग के निर्देश मिले।