scriptपाक सीमा से राजस्थान के किसानों पर फायरिंग, लेटकर बचाई जान | Ganganagar Hindumalkot Indo Pak Border | Patrika News
जयपुर

पाक सीमा से राजस्थान के किसानों पर फायरिंग, लेटकर बचाई जान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 23, 2019 / 03:15 pm

pushpendra shekhawat

border

पाक सीमा से राजस्थान के किसानों पर फायरिंग, लेटकर बचाई जान

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान सीमा पर स्थित हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास 278 पिल्लर पर शनिवार को फायरिंग की गई। जिससे पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। पाक सीमा की ओर से की गई इस फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार पाक सीमा पर स्थित हिंदुमलकोट के पास 278 पिल्लर पर शनिवार को जीरो लाइन के पास (तारबंदी के उस पार) खेत में पानी देते दो किसानों सुखदेव व हरदेव सिंह पर फायरिंग की गई। किसानों ने बताया कि पाक सीमा में जिप्सी में आए कुछ लोगों ने यह फायरिंग की। फायरिंग के दौरान दोनों किसानों ने लेटकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी फायरिंग की पुष्टि की है। फायरिंग की इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों तरफ की सीमाओं में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो