scriptगैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले दो ईनामी बदमाश और गिरफ्तार | gangster papla gujjar ganster arrest ashok major behrod | Patrika News
जयपुर

गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले दो ईनामी बदमाश और गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर (alwar news)में बहरोड़ थाने (behrod police station)पर हमला व फायरिंग कर गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला (gangster papla gujjar)को फरार कराने वाले बदमाशों की एसओजी (sog) लगातार धरपकड़ कर रही है। एसओजी ने बुधवार को 50 हजार रुपए के ईनामी दो और बदमाशों (rewarded gangster)को पकड़ लिया है।

जयपुरSep 18, 2019 / 11:20 pm

Dinesh Gautam

गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले दो ईनामी बदमाश और गिरफ्तार

गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले दो ईनामी बदमाश और गिरफ्तार

जयपुर rajasthan latest news राजस्थान के अलवर (alwar news)में बहरोड़ थाने (behrod police station)पर हमला व फायरिंग कर गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला (gangster papla gujjar)को फरार कराने वाले बदमाशों की एसओजी (sog) लगातार धरपकड़ कर रही है। एसओजी ने बुधवार को 50 हजार रुपए के ईनामी दो और बदमाशों (rewarded gangster)को पकड़ लिया है। इससे पहले पुलिस पांच ईनामी बदमाश समेत 18 लोगों को अब तक पकड़ चुकी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने बुधवार को विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के 50-50 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्तों रेवाड़ी हरियाणा निवासी राहुल पुत्र सूरजभान (26) व खैरोली, महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी अशोक गुर्जर उर्फ मेजर पुत्र ग्यारसीलाल (27) को गिरफ्तार किया है।
एडीजी पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग ने थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया था। इसके बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने मामले की जांच एसओजी को सौंपी थी।
एडीजी पालीवाल ने बताया कि थाने पर हमला करने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा पांच इनामी बदमाश दिनेश कुमार, दीक्षांत गुर्जर, चंद्रपाल उर्फ चंदू,प्रशांत व आकाश यादव को एसओजी पहले ही पकड़ चुकी है।
इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में 7 इनामी अभियुक्त सहित कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

Home / Jaipur / गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार कराने वाले दो ईनामी बदमाश और गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो