जयपुर

BIG NEWS: राजस्थान में कुछ दिनों के लिए यहां-यहां नहीं बिकेगी शराब, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

BIG NEWS: राजस्थान में कुछ दिनों के लिए यहां-यहां नहीं बिकेगी शराब, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

जयपुरApr 18, 2019 / 11:33 am

Nakul Devarshi

जयपुर।
राज्य सरकार ने अलग-अलग आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए मतदान दिवस के दौरान राज्य में तथा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात एवं हरियाणा राज्य की राजस्थान राज्य से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में ‘सूखा दिवस’ घोषित किया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राज्य में दो चरणों में 29 अप्रेल तथा 6 मई को मतदान का निर्णय लिया है।
 

वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव औंकारमल राजोरिया ने बताया कि प्रथम चरण में 29 अप्रेल की मतदान तिथि के दौरान टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में 27 अप्रेल को सायं 6 बजे से 29 अप्रेल को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 

इसी तरह मतदान के दूसरे चरण में 6 मई को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा तथा नागौर लोकसभा क्षेत्रों में 4 मई को सायं 6 बजे से 6 मई को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 

राज्य के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि के क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में संबंधित क्षेत्रों में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 23 मई को संपूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 

मध्यप्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में 29 अप्रेल, 6 मई, 12 मई तथा 19 मई को मतदान तिथि निर्धारित की गई है। इन दिवसों में से राजस्थान से लगते हुए सीमावर्ती जिलों में 12 मई तथा 19 मई को मतदान होना है। 12 मई को मध्यप्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, गुना एवं राजगढ़ जिले एवं 19 मई को सांझापुर, उज्जैन, अगर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम जिलों में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान है।
 

मध्यप्रदेश सीमा से लगती हुई राज्य के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 12 मई की मतदान तिथि के लिए 10 मई को सायं 6 बजे से 12 मई को सायं 6 बजे तक तथा 19 मई की मतदान तिथि के लिए 17 मई को सायं 6 बजे से 19 मई को सायं 6 बजे तक ‘सूखा दिवस’ घोषित किया गया है।
 

उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में मतदान करवाये जाने है। इनमें से राजस्थान राज्य से लगती हुई सीमावर्ती जिलों में दिनांक 18 अप्रेल को चुनाव होना है। अत: उत्तरप्रदेश राज्य की राजस्थान से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 16 अप्रेल को सायं 6 बजे से 18 अप्रेल को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 

इसी तरह से गुजरात में 23 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए मतदान करवाये जाने का निर्णय लिया है। अत: गुजरात राज्य की राजस्थान से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 21 अप्रेल को सायं 6 बजे से 23 अप्रेल को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 

राजोरिया ने बताया कि हरियाणा राज्य में 12 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करवाया जाना है। अत: हरियाणा राज्य की राजस्थान से लगती हुई सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 10 मई को सायं 6 बजे से 12 मई को सांय 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

Home / Jaipur / BIG NEWS: राजस्थान में कुछ दिनों के लिए यहां-यहां नहीं बिकेगी शराब, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.