scriptअपराध के लिए बोले बच्चियां, आवाज बहुत जरूरी | Girls spoke for crime, voice is very important | Patrika News
जयपुर

अपराध के लिए बोले बच्चियां, आवाज बहुत जरूरी

ऑनलाइन संवाद कर बच्चियों को दी कानून की जानकारी

जयपुरDec 11, 2020 / 08:23 pm

Lalit Tiwari

अपराध के लिए बोले बच्चियां, आवाज बहुत जरूरी

अपराध के लिए बोले बच्चियां, आवाज बहुत जरूरी

राजस्थान पुलिस की ओर से आयोजित किए जा रहे आवाज AAWAJ प्रोग्राम के तहत गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से इंडियन इंटरनेशनल स्कूल की बच्चियों के साथ ऑनलाइन संवाद कर 9 वी से 12 वी तक की बच्चियों को विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई। सभी स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं में आवाज प्रोग्राम के तहत युवक-युवतियों को ऑनलाइन कानूनी जानकारी दी जा रही हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा देने के साथ ही युवकों को अपराध व अपराधियों से दूर कर महिलाओं के प्रति उनमें सम्मान व सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
मुख्य वक्ता के रूप में एडिशनल एसपी सीमा हिंगोनिया ने युवतियों को आवश्यक कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई। उन्होनें युवतियों को अपराध व अपराधियों से बचने व अपराध के परिणामों से अवगत कराया। साथ ही पोक्सो एक्ट, साइबर एक्ट रैगिंग एक्ट, जे जे एक्ट आदि की जानकारी दी साथ ही युवाओं को बताया कि हर तरह की गलत घटनाओं को अपने परिवार ,स्कूल , व पुलिस के साथ साझा करे जिससे अपराध में कमी आए। साइबर अपराधों से बचाने हेतु विशेष उपाय साझा भी किए गए। बच्चियों को खुलकर बोलने व अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके साथ होने वाले अपराधों में कमी आए।

Home / Jaipur / अपराध के लिए बोले बच्चियां, आवाज बहुत जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो