scriptफोर्ड ने जारी की ग्लोबल ट्रेंड रिपोर्ट 2020 | global trend report publish | Patrika News
जयपुर

फोर्ड ने जारी की ग्लोबल ट्रेंड रिपोर्ट 2020

8वीं वार्षिक रिपोर्ट

जयपुरJan 21, 2020 / 12:15 am

Jagmohan Sharma

jaipur

फोर्ड ने जारी की ग्लोबल ट्रेंड रिपोर्ट 2020

नई दिल्ली. वाहन निर्माता कंपनी Ford ने हाल ही में ग्लोबल ट्रेंड रिपोर्ट 2020 जारी की, इस रिपोर्ट के माध्यम से कंपनी ने व्यस्क लोगों के मूड और मानसिकता को बताने का एक प्रयास किया है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 45 प्रतिशत व्यस्क कहते हैं कि, वो नियमित आधार पर अकेलापन महसूस करते हैं, जिससे कंपनियों एवं ब्रांड्स को अवसर का संकेत मिलता है, जिससे वो लोगों को सुकून व जुड़ाव पाने में मदद कर सकें। वहीं 58 फीसदी व्यस्कों का कहना है कि उन्हें जलवायु परिवर्तन से लडऩे में निराश होना पड़ता है, लेकिन ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन अपनाने, जैसे इलेक्ट्रिक वाहन चलाने, कार पूलिंग या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के मामले में कदम उनमें से आधे से भी कम लोग उठाते हैं।
फोर्ड द्वारा जारी की गयी 8वीं वार्षिक रिपोर्ट, 2020 लुकिंग फर्दर विद फोर्ड ट्रेंड रिपोर्ट में फोर्ड मोटर कंपनी ने विश्वास को मुख्य ग्लोबल थीम माना है और यह तलाशने का प्रयास किया है कि, कंपनियां किस प्रकार विश्वास वापस हासिल कर रही हैं। फोर्ड के ग्लोबल कंज़्यूमर ट्रेंड्स एवं फ्यूचरिंग मैनेजर शेरिल कोनेली ने कहा कि दुनिया में परिवर्तन की दर बढ़ रही है और संस्थानों, ब्रांड्स एवं साथियों पर विश्वास के बिना अधिकांश लोग अत्यधिक घबराहट महसूस कर रहे हैं।

Home / Jaipur / फोर्ड ने जारी की ग्लोबल ट्रेंड रिपोर्ट 2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो