scriptकरवाचौथ का असर, सोने में बड़ी तेजी | gold and silver price rise again before Dhanteras and Karwa Chauth | Patrika News
जयपुर

करवाचौथ का असर, सोने में बड़ी तेजी

सोने और चांदी के भाव में 1000 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की तेजी आई है। कमोबेश इस पूरे सप्ताह में सोने और चांदी के भावों में तेजी रही है। जयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 49300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 67300 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए। जबकि पिछले शनिवार, 16 अक्टूबर को जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48625 रुपए प्रति 10 ग्राम थे और चांदी के दाम 64900 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए थे।

जयपुरOct 24, 2021 / 09:04 am

Swatantra Jain

gold.png

Deepawali

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शनिवार 23 अक्टूबर को सोना और चांदी में लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर 0.29 फीसदी या 139 रुपये की उछाल के साथ सोना दिसंबर वायदा आज 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार करता हुआ देखा गया। जबकि, चांदी दिसंबर वायदा 0.35 प्रतिशत या 228 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 65,500 रुपये प्रति किलोग्राम है।
करवाचौथ से पहले सोने और चांदी के भाव में 1000 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की तेजी आई है। कमोबेश इस पूरे सप्ताह में सोने और चांदी के भावों में तेजी रही है।
जयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 49300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 67300 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए। जबकि पिछले शनिवार, 16
अक्टूबर को जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48625 रुपए प्रति 10 ग्राम थे और चांदी के दाम 64900 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए थे।
करवा चौथ से पहले और धनतेरस की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोना 47,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और चांदी 65620 रुपए प्रति किलो पर बंद
हुआ। डॉलर में कमजोरी से सोने में सपोर्ट बना है।
एमसीएक्स पर सोने में 1749 से 1800 डॉलर की रेंज में हुआ कारोबार

अमरीका में ट्रेजरी यील्ड में उछाल से भी कीमतों को सहारा मिला है। इस महीने कॉमेक्स पर सोने में 1,749- 1,800 डॉलर के दायरे में कारोबार हुआ है। क्रूड के 84 डॉलर
पर बने रहने के कारण भी सोने में सपोर्ट देखने को मिल रहा है। महंगाई के मद्देनजर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। माना जा रहा है कि नवंबर में अमरीकी रिजर्व बैंक टेपरिंग
को मंजूरी दे सकता है।
फेस्टिवल मांग से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। स्पॉट मार्केट में भी भाव में तेजी आई है। ग्लोबल ट्रेंड से भी कीमतों को सहारा मिल रहा है। अमरीका में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने
से सपोर्ट मिल रहा है। अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक के बयान के बाद कीमतें बढ़ीं है। बैंक ने कहा कि महंगाई बढ़ती रही तो सख्त कदम उठाने होंगे। बता दें कि कई देशों के
सेंट्रल बैंक खरीद रहे हैं। क्रूड के भाव में तेजी से सपोर्ट बना है। गल्फ देशों से सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। भारत में कोरोना के बाद फिर सोने का इंपोर्ट बढ़ा है।
सोना का आयात छह गुना बड़ा
दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण आयातक देश भारत का स्वर्ण आयात अप्रैल-सितंबर छमाही में बढ़कर 24 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। ऐसा गोल्ड डिमांड में आई तेजी के कारण
हुआ है। यह जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से की गई है। पिछले साल अप्रैल-सितंबर छमाही में गोल्ड इंपोर्ट 6.8 अरब डॉलर रहा था।
केवल सितंबर महीने में देश का गोल्ड इंपोर्ट 5.11 अरब डॉलर रहा जो सितंबर 2020 में मात्र 601 मिलियन डॉलर रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सिल्वर
इंपोर्ट में 15.50 फीसदी की गिरावट आई है।

Home / Jaipur / करवाचौथ का असर, सोने में बड़ी तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो