scriptएयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी | gold smuggling | Patrika News
जयपुर

एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी

24 लाख रुपए है कीमत

जयपुरOct 16, 2019 / 08:41 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी

जयपुर. कस्टम एयरइंटेलीजेंस विंग ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से जयपुर आए एक यात्री से 600 ग्राम सोना बरामद किया। सोने की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि गौरव धवन नाम के इस यात्री ने बड़ी होशियारी से अपने ब्रीफ केस में लगी सोने की स्ट्रीप को तांबे की कोटिंग से छिपा रखा था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।
कस्टम विभाग की ओर से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है। वहीं तस्करी के सोने से जयपुर का सर्राफा बाजार भी प्रभावित हो रहा है। कस्टम विभाग के अनुसार पिछले दो साल में 23 किलो सोना एयरपोर्ट पर बरामद हुआ है। लगातार मामलों के बावजूद गुनहगारों के सामने नहीं आने पर ज्वेलर्स एसोसिएशन केंद्रीय विभागों को पत्र लिखकर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की मांग उठा चुकी है। पिछले 6 महीने में घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 20 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है।

Home / Jaipur / एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना, त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो