scriptगोपाष्टमी पर गौमाता का पंचामृत अभिषेक, करवाई बहुरंगी पोशाक धारण | gopashtmi poojan news 2018 | Patrika News
जयपुर

गोपाष्टमी पर गौमाता का पंचामृत अभिषेक, करवाई बहुरंगी पोशाक धारण

– सुख-समृद्धि के लिए गाय और बछड़ों की पूजा-आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर को करवाई विशेष पोशाक धारण

जयपुरNov 16, 2018 / 10:38 pm

Harshit Jain

000

गोपाष्टमी पर गौमाता का पंचामृत अभिषेक, करवाई बहुरंगी पोशाक धारण

जयपुर. कार्तिक शुक्ल अष्टमी शुक्रवार को गोपाष्टमी मनाई गई। घर से लेकर मंदिर और गौशालाओं में गायों और बछड़ों की पूजा-अर्चना के साथ सेवा की। वहीं महिलाएं ने गायों की कुमकुम हल्दी का तिलक लगाकर और लाल रंग का कपड़ा ओढ़ाकर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्रृंगार झांकी के बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सुबह गौमाता का पंचामृत अभिषेक विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं ठाकुरजी को केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक धारण करवाने के बाद फूलों से श्रृंगार हुआ। वहीं बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में महंत के सानिध्य में भगवान को नई पोशाक धारण करवाई गई। सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में गौमेले का आयोजन हुआ।
संकीर्तन सहित हुए कई कार्यक्रम
हरे कृष्णा मूवमेंट और कृष्णा बलराम सेवा ट्रस्ट द्वारा हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में गौपाष्टमी महोत्सव मनाया गया। संस्था प्रमुख राधाप्रिय दास ने बताया कि गौमाता को बहुरंगी पोशाक और फूलों से सजाया गया। इस दौरान गौपूजन , गौसेवा, संकीर्तन, अन्नकूट प्रसादी हुई। स्कूली बच्चों को टीएमआर मशीन, ऑपरेशन थिएटर भी दिखाया गया। गायोंं को गुड, चारा और अन्य खाद्य पदार्थ दिए गए। हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से गौसेवा के लिए घर-घर से गौग्रास एकत्र करने के लिए दो वाहन लगाए गए।

Home / Jaipur / गोपाष्टमी पर गौमाता का पंचामृत अभिषेक, करवाई बहुरंगी पोशाक धारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो