scriptकोविड-19 कोष में सरकार को मिली 250 करोड़ की मदद | Government gets 250 crores in covid-19 fund | Patrika News
जयपुर

कोविड-19 कोष में सरकार को मिली 250 करोड़ की मदद

Covid -19 relief fund : कोरोना वैश्विक महामारी ( corona Epidemic ) में सरकार ( Rajashan Governmet ) के साथ भमाशाह भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

जयपुरMay 05, 2020 / 06:27 pm

Ashish

Government gets 250 crores in covid-19 fund

कोविड-19 कोष में सरकार को मिली 250 करोड़ की मदद

जयपुर
Covid -19 relief fund : कोरोना वैश्विक महामारी ( corona Epidemic ) में सरकार ( Rajashan Governmet ) के साथ भमाशाह भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। राज्य के कोविड—19 सहायता कोष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief minister Ashok gehlot ) की अपील के बाद मंगलवार तक 250 करोड़ रुपए की मदद राज्य सरकार को मिल चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने मुख्यमंत्री निवास पर 5 करोड़ 43 लाख 7 हजार 413 रुपए का चैक कोविड—19 कोष के लिए भेंट किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आनन्द प्रकाश ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के करीब 45 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोविड-19 राहत कोष के लिए दिया है। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबन्धक शशि किरण, सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर बालचन्द चौधरी, जी.एम. के सचिव गौरव गौड एवं कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मुकेश माथुर, विनोद मेहता, बीएल बैरवा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।

Home / Jaipur / कोविड-19 कोष में सरकार को मिली 250 करोड़ की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो