scriptसरकारी जीप चुराने वाला फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार | Government jeep stealer absconding permanent warranty arrested | Patrika News
जयपुर

सरकारी जीप चुराने वाला फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण और झुंझूंनू में आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज

जयपुरOct 27, 2020 / 09:49 pm

Lalit Tiwari

सरकारी जीप चुराने वाला फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

सरकारी जीप चुराने वाला फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

झोटवाडा थाना पुलिस ने जमानत पर फरार स्थाई वारंटी को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी पूर्व में झोटवाडा थाने की सरकारी जीप चोरी कर ले गया था। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्थाई वारंटी उत्तम सिंह पुत्र धीर सिंह गुढागौडजी नवलगढ़ झुंझूंनू का रहने वाला हैं। नगर निगम चुनाव के दौरान फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए जिले के थानाधिकारियों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। एसएसओ झोटवाडा विक्रम सिंह ने फरार अपराधियों के चुनाव में बाधा बनने को गंभीरता से लेते हुए अपने क्षेत्र में कार्रवाई की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर स्थाई वारंटी उतम सिंह निवासी गुढागौडजी नवलगढ झुंझुनू हाल तारानगर झोटवाडा को गिरफ्तार किया। वर्ष 2014 के दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।
नाम बदलकर काटी फरारी – वर्ष 2018 में स्थाई वारंटी झोटवाडा थाने की सरकारी जीप चुरा कर ले गया था। प्रकरण में आरोपित उतम सिंह को गिरफ्तार कर सरकारी जीप बरामद कर ली गई थी। गिरफ्तार आरोपित उतम सिंह न्यायालय से जमानत का लाभ लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम बदलकर वीर सिंह व पिता का नाम गणपत सिंह रखकर पुलिस को गच्चा देता रहा। जयपुर शहर के वैशाली नगर, चित्रकुट व प्रागपुरा, मनोहरपुरा में जगह बदल-बदल कर फरारी काटी। मंगलवार दोपहर परिजनों से मिलने आने पर मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया। जिसके खिलाफ मारपीट, लूट, चोरी व अवैध शराब तस्करी के जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण व झुंझुनू में आठ अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Home / Jaipur / सरकारी जीप चुराने वाला फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो