scriptधान की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन मंद | Government procurement of paddy intensified, pulses and oilseeds slow | Patrika News
जयपुर

धान की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन मंद

केन्द्र सरकार ने किसानों से पिछले साल के मुकाबले करीब 25 फीसदी ज्यादा धान ( paddy farmers ) खरीद चुकी है। इसी तरह, कपास ( cotton ) की सरकारी खरीद ( public procurement ) भी तेज रफ्तार से चल रही है। मगर, दलहन और तिलहन फसलों ( oilseed crops ) की बात करें तो इनकी सरकारी खरीद काफी सुस्त रही है। वजह, साफ है कि किसानों को इस साल दलहन और तिलहन-फसलों का दाम बाजार में एमएसपी के करीब या उससे अधिक मिल रहा है, इसलिए वे सरकारी एजेंसियों के बजाए सीधे बाजार में बेच रहे हैं।

जयपुरJan 07, 2021 / 11:51 am

Narendra Singh Solanki

धान की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन मंद

धान की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन मंद

मुंबई। केन्द्र सरकार ने किसानों से पिछले साल के मुकाबले करीब 25 फीसदी ज्यादा धान खरीद चुकी है। इसी तरह, कपास की सरकारी खरीद भी तेज रफ्तार से चल रही है। मगर, दलहन और तिलहन फसलों की बात करें तो इनकी सरकारी खरीद काफी सुस्त रही है। वजह, साफ है कि किसानों को इस साल दलहन और तिलहन-फसलों का दाम बाजार में एमएसपी के करीब या उससे अधिक मिल रहा है, इसलिए वे सरकारी एजेंसियों के बजाए सीधे बाजार में बेच रहे हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में चार जनवरी तक धान की कुल सरकारी खरीद 506.33 लाख टन हो चुकी थी।
पिछले साल इसी अवधि के दौरान सरकारी एजेंसियों ने देशभर में धान की सरकारी खरीद 405.10 लाख टन हुई थी। इस प्रकार सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 24.98 फीसदी ज्यादा धान किसानों से एमएसपी पर खरीदा है। केंद्र सरकार ने चालू सीजन में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कॉमन ग्रेड के लिए 1868 रुपए और ग्रेड-ए के लिए 1888 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 202.77 लाख टन धान पंजाब के किसानों से खरीदा गया है, जोकि कुल खरीद का 40.04 फीसदी है।
आंकड़े बताते हैं कि एमएसपी पर हुई धान की सरकारी खरीद का कुल मूल्य 95,596.84 करोड़ रुपए है, जिसका फायदा 65.32 लाख किसानों को मिला है। इसी प्रकार भारतीय कपास निगम ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक के किसानों से एमएसपी पर चार जनरी 2021 तक 77,97,758 गांठ कपास की खरीद की है, जिसका मूल्य 22,818.54 करोड़ रुपए है और इसका लाभ 15,11,519 किसानों को मिला है। हालांकि, दलहन और तिलहनों की सरकारी खरीद चार जनवरी तक महज 2,70,579.2 टन हुई है, जबकि चालू खरीफ सीजन में केंद्र सरकार ने कीमत समर्थन स्कीम यानी पीएसएस के तहत 51.66 लाख टन दहलनों और तिलहनों की खरीद की मंजूरी दी है।

Home / Jaipur / धान की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन मंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो