2 लाख रु. देने की घोषणा कर वाहवाही ली, 36 साल PAK में कैद रहे गजानंद को अब तक नहीं मिली सरकारी राहत, उठने लगे सवाल
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुर।
पाकिस्तान में 36 साल सलाखों के पीछे रहने के बाद वतन लौटे गजानंद शर्मा को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सार्वजनिक मंच से एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। साथ ही क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अलग से गजानंद को एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
गत 15 अगस्त को बड़ी चौपड़ पर हुई इन घोषणाओं के बाद सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं की वाहवाही हुई, लेकिन गजानंद की पत्नी मखनी बोलीं, ना तो सरकार और ना ही किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें कोई सहायता राशि दी। पति गजानंद शर्मा का बैंक खाता भी खुलवा लिया। गौरतलब है कि वर्ष 1982 में घर से निकले गजानंद शर्मा 36 साल से लाहौर जेल में बंद थे। 7 मई, 18 को उनके पाक की जेल में बंद होने का पता चला था। राज्य और केन्द्र सरकार के प्रयासों से पाकिस्तान जेल से रिहा होने के बाद गजानंद 14 अगस्त को जयपुर स्थित घर लौटे थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज