scriptतीन साल से 34 हजार आवास अधूरे, अब 40 दिन में पूरे करेंगे कलक्टर | Government set 40 days deadline to complete pending houses of PMAY | Patrika News
जयपुर

तीन साल से 34 हजार आवास अधूरे, अब 40 दिन में पूरे करेंगे कलक्टर

Prime Minister Housing Scheme: सरकार ने महावार टारगेट सौंपे, 2019-20 के लक्ष्यों के लिए भी मार्च की डेडलाइन

जयपुरNov 20, 2019 / 03:07 pm

Deepshikha Vashista

Prime Minister Housing Scheme

तीन साल से 34 हजार आवास अधूरे, अब 40 दिन में पूरे करेंगे कलक्टर

पंकज चतुर्वेदी / जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में 2016 से अब तक स्वीकृत 34 हज़ार मकानों को तीन वर्ष में भी पूरा नहीं कर सकी सरकार अब अगले डेढ़ माह में ये लक्ष्य पूरा करने चली है। क्रियान्विति के पिछड़ेपन और कई बार केंद्र की सख्ती के बाद सरकार ने पिछले तीन वर्ष के बकाया और 2019-20 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समयबद्ध टारगेट कलेक्टरों को दिए हैं।
इसके अनुसार अब जिलों को पिछले तीन वर्षों के बकाया आवासों में से 27 हज़ार मकान अगले चालीस दिन यानि 31 दिसंबर तक पूरा करने होंगे। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए आवंटित 3.64 लाख आवासों को भी अगले वर्ष 31 मार्च तक बना कर तैयार करना होगा।

हर महीने का आंकड़ा तय

पंचायत राज के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह के सभी कलेक्टरों को जारी निर्देशों में 2020 के जनवरी माह तक 3.64 लाख के 20 प्रतिशत, फरवरी तक 50 प्रतिशत और मार्च में शेष 50 प्रतिशत आवास पूरे करने को कहा है।

केंद्र दिखा चूका सख्ती

पिछले माह केंद्र सरकार भी राज्य में योजना के धीमे क्रियान्वयन पर सख्ती दिखा चूका है। केंद्र ने कहा था की यदि निर्धारित समय में इस साल की सभी आवास स्वीकृतियां जारी नहीं हुई तो राज्य के लक्ष्य काट कर किसी अन्य राज्य को आवंटित कर दिए जाएंगे।

Home / Jaipur / तीन साल से 34 हजार आवास अधूरे, अब 40 दिन में पूरे करेंगे कलक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो