scriptसफाई का निरीक्षण करने निकली धाभाई, मिले कचरे के ढेर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक होगा निलंबित | Grater Nagar Nigam Bvg Company Door To Door Garbage Notice | Patrika News
जयपुर

सफाई का निरीक्षण करने निकली धाभाई, मिले कचरे के ढेर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक होगा निलंबित

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के बीच ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई बुधवार को सड़कों पर निकली तो कचरे के ढेर देखकर नाराज हो गई। नाराज महापौर ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण को निलंबित करने के साथ ही बीवीजी कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए।

जयपुरOct 27, 2021 / 07:27 pm

Umesh Sharma

सफाई का निरीक्षण करने निकली धाभाई, मिले कचरे के ढेर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक होगा निलंबित

सफाई का निरीक्षण करने निकली धाभाई, मिले कचरे के ढेर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक होगा निलंबित

जयपुर।

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के बीच ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई बुधवार को सड़कों पर निकली तो कचरे के ढेर देखकर नाराज हो गई। नाराज महापौर ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण को निलंबित करने के साथ ही बीवीजी कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए।
धाभाई ने समिति अध्यक्षों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। बापू नगर जनता बाजार स्थित कचरा डिपो पर से दोपहर 2ः30 बजे तक भी कचरा नही उठने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की और बीवीजी कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जोन उपायुक्त को दिए। महापौर ने सफाई समिति, गैराज समिति, लाइसेंस समिति, उपायुक्त सतर्कता, स्वास्थ्य एवं उपायुक्त मालवीय नगर जोन के साथ मालवीय नगर के वार्ड नं 150 से सफाई निरीक्षण प्रारम्भ किया। इस दौरान जनता बाजार में दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान पांच हजार रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूला गया।
जेएलएन मार्ग पर एसएमएस अस्पताल और बांगड़ के बाहर से अतिक्रमण हटवाया गया। यहां मौके पर गंदगी मिलने पर महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए। टोंक रोड लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पास स्थित कचरा डिपो शाम 4 बजे तक उठाने पर महापौर ने बीवीजी कम्पनी एवं सड़क पर गंदगी पाने पर वार्ड के सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Home / Jaipur / सफाई का निरीक्षण करने निकली धाभाई, मिले कचरे के ढेर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक होगा निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो