scriptGroom arrested for marrying underage girl in Rajasthan | अपनी उम्र से तीस साल छोटी लड़की से शादी कर ली, सुहागरात की रात ही दूल्हे के साथ हो गया तगड़ा कांड, पुलिस बुलानी पड़ी | Patrika News

अपनी उम्र से तीस साल छोटी लड़की से शादी कर ली, सुहागरात की रात ही दूल्हे के साथ हो गया तगड़ा कांड, पुलिस बुलानी पड़ी

locationजयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:32:00 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

जोधपुर से चंद लोग और मेहमान बीकानेर के पाचौडी गए और वहां पर गुपचुप शादी करा आए।

Police action
police demo pic
जयपुर
जोधपुर जिले से बड़ी खबर है। पांच लाख रुपयों के लिए परिवार ने अपनी ही बेटी को बेच दिया। पंद्रह साल की बेटी की शादी उससे तीस साल बड़े आदमी से कराने जा पहुंचे। लेकिन किसी तरह से इस बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई और अब मामला थाने तक जा पहुंचा। अब तो पुलिस के अलावा बाल बाल आयोग भी एक्टिव हो गया है। अब परिजनों और शादी करने वाले दूल्हे को अरेस्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.