अपनी उम्र से तीस साल छोटी लड़की से शादी कर ली, सुहागरात की रात ही दूल्हे के साथ हो गया तगड़ा कांड, पुलिस बुलानी पड़ी
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:32:00 am
जोधपुर से चंद लोग और मेहमान बीकानेर के पाचौडी गए और वहां पर गुपचुप शादी करा आए।


police demo pic
जयपुर
जोधपुर जिले से बड़ी खबर है। पांच लाख रुपयों के लिए परिवार ने अपनी ही बेटी को बेच दिया। पंद्रह साल की बेटी की शादी उससे तीस साल बड़े आदमी से कराने जा पहुंचे। लेकिन किसी तरह से इस बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई और अब मामला थाने तक जा पहुंचा। अब तो पुलिस के अलावा बाल बाल आयोग भी एक्टिव हो गया है। अब परिजनों और शादी करने वाले दूल्हे को अरेस्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है।