scriptजल्द सुलझेगा री-इम्पोर्ट पर जीएसटी का मसला | gst on re-import solve quickly | Patrika News
जयपुर

जल्द सुलझेगा री-इम्पोर्ट पर जीएसटी का मसला

जस 18 का आगाज

जयपुरSep 01, 2018 / 12:23 am

Veejay Chaudhary

jaipur

जल्द सुलझेगा री-इम्पोर्ट पर जीएसटी का मसला

जयपुर. केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा है कि री-इम्पोर्ट पर जीएसटी का मसला काउंसिल की अगली बैठक में सुलझा दिया जाएगा। साथ ही जयपुर के जौहरियों की वर्षों पुरानी मांग जैम बुर्स को लेकर भी प्रस्ताव आने पर केंद्र सरकार इसका निपटारा कर देगी। चौधरी ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित ज्वैलरी शो ‘जस-18’ के 12वें संस्करण के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जौहरियों की जयपुर से हांगकांग उड़ान की मांग के बारे में कहा कि वे उड़ीयन मंत्री से बात कर इस उड़ान का जल्द शुरू करने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जैम एंड ज्वैलरी उद्योग का जीडीपी में सात फीसदी योगदान है। जयपुर जैम स्टोन कैपिटल के रूप में पहचान बना चुका है और जस जैसे शो ओरगेनाइज होने से इसका इंटरनेशनल मार्केट में काफी नाम हुआ है।
रियायती दर पर मिलेगी जमीन

समारोह में अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जौहरी जैम बुर्स की जमीन के लिए प्रस्ताव लाकर सरकार को दे, तो उस पर जल्द फैसला कर लिया जाएगा। साथ ही कोशिश रहेगी कि यह जमीन रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाए। जैम एंड ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण देने के लिए देशभर में 13 फैसिलिटी सेन्टर बनाए जा रहे हैं जिसके प्रथम चरण में 3 गुजरात में बनना शुरू हो चुके हैं। ज्वैलर्स एसोसिएषन इसका प्रस्ताव बनाकर यदि काउंसिल को देती है तो जयपुर में 6 माह के अन्दर सेन्टर शुरू हो जाएगा। विषिष्ट अतिथि मेयर अषोक लाहोटी ने कहा कि जयपुर में ना रॉ मेटेरियल सस्ता है, फिर भी इतना एम्प्लायमेन्ट, ना ही लेबर और ना ही ज्यादा बिजली चाहिये, फिर भी यहां के जौहरी एक्सपोर्ट में बड़ा काम कर रहे हैं।विधायक मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जस को इंटरनेशनल स्वरूप देने की जरूरत है जिससे विदेशी बायर्स भी इसमें शामिल हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो