scriptबिजनेस एनालिसिस में है ग्रोथ | Guide to Careers in Analytics, Data Science and Busines | Patrika News
जयपुर

बिजनेस एनालिसिस में है ग्रोथ

किसी भी कंपनी की ग्रोथ के लिए बिजनेस एनालिटिक्स की जरूरत होती है।

जयपुरAug 14, 2021 / 09:59 pm

Archana Kumawat

बिजनेस एनालिसिस में है ग्रोथ

बिजनेस एनालिसिस में है ग्रोथ


किसी भी कंपनी की ग्रोथ के लिए बिजनेस एनालिटिक्स की जरूरत होती है। मैथमेटिक्स और फाइनेंस के साथ ही यदि आपकी तकनीक में भी रुचि है तो इस क्षेत्र में कॅरियर की असीम संभावनाएं हैं।

करें डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स
बिजनेस एनालिटिक्स में कॅरियर बनाने के लिए स्टैटिस्टिक्स और मैथमेटिक्स की डिग्री के बाद इसमें एमबीए करें। सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।

वर्क प्रोफाइल
इस फील्ड के प्रोफेशनल्स डेटा विश्लेषण के माध्यम से प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने में बिजनेस की मदद करते हैं। वे बिजनेस डेटा का बारीकी से अध्ययन कर निष्कर्ष निकालते हैं।

बेहतरीन होगी कॅरियर की शुरुआत
बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करने वाले छात्रों का शुरुआती पैकेज ही चार-पांच लाख रुपए सालाना हो सकता है। इसमें कॅरियर ग्रोथ भी अच्छी है।

बैंकिंग और फाइनेंस में मौके
बैंकिंग और फाइनेंस के सेक्टर में इस फील्ड के प्रोफेशनल्स की हमेशा डिमांड रहती है। टेलीकॉम, एविऐशन और रीटेल इंडस्ट्री में भी बेहतर विकल्प हंै।

Home / Jaipur / बिजनेस एनालिसिस में है ग्रोथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो