scriptनेता प्रतिपक्ष GULAB CHAND KATARIA का बड़ा बयान—CONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट | GULAB CHAND KATARIA CONGRESS GOVT | Patrika News
जयपुर

नेता प्रतिपक्ष GULAB CHAND KATARIA का बड़ा बयान—CONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट

नेता प्रतिपक्ष GULAB CHAND KATARIA का बड़ा बयान—CONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट

जयपुरSep 15, 2019 / 12:09 pm

PUNEET SHARMA

नेता प्रतिपक्ष GULAB CHAND KATARIA का बड़ा बयान—CONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट

नेCONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट


सरकार के खजाने की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि कांग्रेस सरकार आते ही खजाना खाली हो जाता है और आर्थिक् संकट पैदा हो जाता है।
बीते आठ महीने से विधायक कोष को एक रुपया भी नहीं मिला है। ऐसे में गांवों में विकास के कार्य पूरी तरह से ठप हो गए है। सरकार के पास अब सिर्फ वेतन देने का पैसा बचा है।
असल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार ने वायदे के मुताबिक प्रदेश के 20 लाख किसानों की कर्जमाफी की। कर्जमाफी के बाद से ही सरकार की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी और सरकार में आर्थिक संकट पैदा हो गया।
अब स्थिति ऐसी है कि सरकार के पास बजट घोषणाओं पर अमल करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है और बजट घोषणाओं कि क्रियान्वयन को लेकर ब्रेक सा लग गया है।
हांलकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार यह बयान दे रहे हैं कि उनकी सरकार विधान सभा में की गई सभी बजट घोषणाओं को पूरा करेगी। इसके लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। लेकिन मौजूदा स्थिति को देख कर तो लगता है कि सरकार के उपर आया आर्थिक संकट और भी बढ सकता है।

Hindi News/ Jaipur / नेता प्रतिपक्ष GULAB CHAND KATARIA का बड़ा बयान—CONGRESS GOVT आते ही क्यों होता है आर्थिक संकट

ट्रेंडिंग वीडियो