scriptबच्चों को बिजली बचत सिखाने का गुरुकुल | Gurukul to teach children electricity savings | Patrika News
जयपुर

बच्चों को बिजली बचत सिखाने का गुरुकुल

यहां स्कूलों में बच्चों को सिखा बिजली बचत के गुर, जिससे वे माता-पिता को सिखा सकें

जयपुरNov 15, 2019 / 01:32 pm

Bhavnesh Gupta

बच्चों को बिजली बचत सिखाने का गुरुकुल

बच्चों को बिजली बचत सिखाने का गुरुकुल

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) अब बच्चों को बिजली बचत के गुर सिखाने निकला है। इसके लिए अभियंता सरकारी स्कूलों (School) में पहुंचकर बच्चों से बिजली बचत (Save electricity ) करने के लिए तरीके सिखा रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि उन्हें उनके माता-पिता ने यह बताया या नहीं। प्रार्थना सभा में बच्चों को विद्युत दुर्घटनाओं के कारण और रोकथाम की भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही बिजली चोरी करने वालों के कारण सरकार को हो रहे नुकसान और लोगों पर बढ़ रहे भार के बारे में बताया। इस बीच बच्चों ने कई सवाल भी किए, जिसमें बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ किस तरह एक्शन ले रहे हैं। उन्हें विद्युत हादसे के दौरान बचने के तरीकों से भी अवगत कराया गया। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेषक ए.के. गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्काॅम के सभी 12 जिलों के स्कूलों में संबंधित अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं ने यह मुहिम चलाई। बच्चों को विद्युत लाइनों से दूर रहने एवं विद्युत संबंधी सुरक्षा उपायों तथा विद्युत चोरी से होने वाली नुकसान के बारे में बताया। बिजली चोरी रोकने के लिए जागरुकता फैलाने और परिजनों को भी जानकारी देने के लिए कहा। जयपुर जिला वृत में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, हाथोज में अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा व कालवाड़ के सहायक अभियन्ता बालाराम चौधरी ने प्रश्नोत्तरी के जरिए बच्चों को “बिजली बचाओ-बिजली उत्पादन बढा़ओ..” के बारे में जागरुक किया।

Home / Jaipur / बच्चों को बिजली बचत सिखाने का गुरुकुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो