scriptHAJ YATRA 2019: तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून, जानें पूरी प्रक्रिया | HAJ YATRA 2019 Last day for submission of third installment on June 20 | Patrika News
जयपुर

HAJ YATRA 2019: तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून, जानें पूरी प्रक्रिया

( HAJ YATRA 2019 ) ग्रीन केटेगिरी को तीसरी किस्त के रूप में 83 हजार 900 रुपये, अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 46 हजार 850 रुपयेए मदीना रूबात ग्रीन केटेगिरी को 69 हजार तथा मदीना रुबात अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 31 हजार 950 रुपये जमा कराने होंगे।

जयपुरMay 22, 2019 / 06:14 pm

abdul bari

haj yatra

HAJ YATRA 2019: तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून, जानें पूरी प्रक्रिया

जयपुर
हज ( Haj yatra 2019 ) के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। किस्त जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है। केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई ( Haj Committee of India 2019 ) की ओर से इस संबंध में जारी परिपत्रा के अनुसार आवेदक को अपनी रिहायशी श्रेणी के अनुसार किस्त जमा करानी होगी। ग्रीन केटेगिरी को तीसरी किस्त के रूप में 83 हजार 900 रुपये, अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 46 हजार 850 रुपयेए मदीना रूबात ग्रीन केटेगिरी को 69 हजार तथा मदीना रुबात अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 31 हजार 950 रुपये जमा कराने होंगे।
इसके अतिरिक्त यदि हज यात्राी आईडीबीआई बैंक के जरिये कुर्बानी कराना चाहता है तो किस्त के अतिरिक्त प्रति हज यात्राी 9 हजार 150 रुपये जमा कराने होंगे। रिपिटर के मामले में यह राशि 37 हजार 340 रुपये तथा इन्फेंट के लिए 14 हजार 600 रुपये हैं। साथ ही मिकात के रूप में जोहफा का चुनाव करने वाले यात्रियों को प्रति यात्राी 1 हजार 867 रुपये प्रति यात्राी अतिरिक्त जमा करानी होगी। परिपत्रा के अनुसार टोंक रुबात की आवासीय सुविधा प्राप्त हज यात्रियों को अदा की गई अतिरिक्त राशि संबंधित यात्राी के खाते में रिफन्ड कर दी जाएगी।
केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार तीसरी किस्त की राशि हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुम्बई के स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के खाता संख्या 32175020010 ‘फी टाइप’ 25 अथवा यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406009 (हज अकाउन्ट) में अपनी नजदीकी शाखा में जमा कराई जा सकती है।
करीब 7000 यात्री जाएंगे हज के सफर पर

हज 2019 के लिए राजस्थान स्टेट हज कमेटी ( Haj Committee 2019) के पास 10777 आवेदन आए और राजस्थान का कोटा 5264 यात्रियों का था। अब राजस्थान के करीब 6600 हज यात्रियों का चयन हो चुका है। उम्मीद के मुताबिक इस साल करीब 7000 यात्री हज के सफर पर जाएंगे।
बीते पांच साल का हज यात्रियों का विवरण

वर्ष —– आवेदन —– ——- हज पर गए

2015 —- 16519—————- 3749

2016 ——16593 —————-3716

2017 ——-17817—————- 4776

2018——- 14464 —————-5650

Home / Jaipur / HAJ YATRA 2019: तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून, जानें पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो