scriptतबादला सूची में संशोधन की बजाए आधा दर्जन आइएएस को अतिरिक्त जिम्मा | half a dozen IAS have the additional responsibility in Gehlot govt | Patrika News
जयपुर

तबादला सूची में संशोधन की बजाए आधा दर्जन आइएएस को अतिरिक्त जिम्मा

पहली बार हुआ ऐसा जब नहीं हुई कोई तबादला संशोधन सूची जारी, ब्यूरोक्रेसी को लेकर सख्त है सीएम गहलोत का रवैया, मनचाही पोस्टिंग और तबादला कराने में विफल रहे नौकरशाह

जयपुरJul 11, 2020 / 11:22 am

firoz shaifi

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। प्रदेश में इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रवैया अधिकारियों को लेकर सख्त है। कोविड 19 के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कलेक्टर्स और कई अधिकारियों को उनके कामकाज को लेकर फटकार लगा चुके हैं।

सीएम गहलोत के सख्त रवैये की एक झलक इस बार आईएएस अधिकारियों के तबादलों में भी नजर आई, जब 103 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद कोई संशोधित तबादला सूची जारी नहीं हुई जबकि राज्य में ये परंपरा बन चुकी है कि जब भी कोई बड़ी तबादला सूची आती है तो उसके एक-दो दिन बाद संशोधित तबादला सूची आती है जिसमें अधिकारी मनचाही पोस्टिंग और तबादला कराने में सफल हो जाते हैं, लेकिन इस बार सीएम गहलोत ने अधिकारियों को सख्त संदेश दिया है कि जिसका जहां तबादला किया गया उसे वहीं ज्वॉइन करना पड़ेगा।

तबादला निरस्त नहीं होगा। सीएम गहलोत की सख्ती का असर यह हुआ की तबादला सूची जारी होने के दूसरे-तीसरे दिन ही अधिकांश आईएएस अफरों ने ज्वॉइन कर लिया।

नहीं चला जुगाड़ से काम
सूत्रों की माने तो 3 जुलाई को जैसे 103 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी हुई थी वैसे ही कई आईएएस अधिकारी मनचाही पोस्ट और तबादला रद्द करवाने के लिए सक्रिय हो गए थे। इन अधिकारियों ने अपने संपर्कों के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तबादला निरस्त करवाने का अनुरोध किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इनकी एक नहीं सुनी।

आधा दर्जन आइएएस को अतिरिक्त प्रभार
हालांकि सरकार ने नौकरशाहों की संशोधित तबादला सूची तो जारी नहीं की लेकिन आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज देकर भी संदेश दे दिया सरकार की मंशा गुड गर्वेंनस की है। हालांकि नौकरशाहों में आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिए जाने को लेकर चर्चा है कि इससे काम का दबाव ज्यादा बढ़ जाएगा और जिस विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उसके कामकाज में गति नहीं आ पाएगी।

इन आइएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार


तबादला सूची जारी होने के बाद अब तक आधा दर्जन अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया जा चुका है।

1-डॉ कुंज बिहारी पाण्ड्या निदेशक खान एवं भूविज्ञान को पेट्रोलियम निदेशक का अतिरिक्त चार्ज

2-नरेश गंगवार प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृति क्षेत्र विकास अभिकरण और राज्य हथकर्घा विकास का निगम का अतिरिक्त कार्यभार

3-बाबू लाल मीणा निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राज्य निदेशक को मिड डे मिल आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार

4-चिनमयी गोपाल उद्योग विभाग की संयुक्त शासन सचिव को राज्य हथकर्घा विकास निगम के प्रबंध निदेशक और संयुक्त शासन सचिन वन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार

5-रीको के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए.टी. पेडणेकर को दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर का अतिरिक्त कार्यभार

6-अभिमन्यू कुमार परियोजना निदेशक कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना को राजकॉमप इन्फो सर्विसेज लिमिटेड निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

7- शिवांगी स्वर्णकार निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग का पदनाम आयुक्त चिकित्सा शिक्षा किया गया।

Home / Jaipur / तबादला सूची में संशोधन की बजाए आधा दर्जन आइएएस को अतिरिक्त जिम्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो