scriptखेल के बाद राजनीति में अजमाए हाथ | Hand in politics after sports | Patrika News
जयपुर

खेल के बाद राजनीति में अजमाए हाथ

सबसे ज्यादा मौका भुनाया क्रिकेटर्स नेलोकसभा से कम राज्यसभा से ज्यादा बने सांसद
जयपुर। आज राष्ट्रीय खेल दिवस है तो हम चर्चा कर रहे है ऐसे खिलाड़ियों की जिन्होंने खेल की दुनिया में झंड़े गाड़ने के बाद राजनीति का सफर भी तय किया और नाम कमाया। इसमें से कई खिलाड़ियों ने केंद्र और राज्य सरकारों में प्रमुख पद पर काम किया। हालांकि राजनीति में आने वाले खिलाड़ियों में सर्वाधिक नाम क्रिकेटर्स के है। इसके अलावा मुक्केबाजी, फुटबाल और हॉकी से जुड़े खिलाड़ियों ने भी राजनीति में जगह बनाई। आइए आपको मिलवाते हैं इन प्रमुख खिलाड़ियों से …..

जयपुरAug 29, 2019 / 06:01 pm

Sharad Sharma

खेल के बाद राजनीति में अजमाए हाथ
जयपुर। आज राष्ट्रीय खेल दिवस है तो हम चर्चा कर रहे है ऐसे खिलाड़ियों की जिन्होंने खेल की दुनिया में झंड़े गाड़ने के बाद राजनीति का सफर भी तय किया और नाम कमाया। इसमें से कई खिलाड़ियों ने केंद्र और राज्य सरकारों में प्रमुख पद पर काम किया। हालांकि राजनीति में आने वाले खिलाड़ियों में सर्वाधिक नाम क्रिकेटर्स के है। इसके अलावा मुक्केबाजी, फुटबाल और हॉकी से जुड़े खिलाड़ियों ने भी राजनीति में जगह बनाई। इन खिलाडियों की अगर बात की जाए तो अधिकांश को राज्यसभा के जरिए सांसद बनाया गया है। पर कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी इमेज को आमजन के सामने भुनाया है। आइए आपको मिलवाते हैं इन प्रमुख खिलाड़ियों से …..
राज्यवर्धन सिंह राठौड — सांसद — डबल ट्रेप शूटिंग
कृष्णा पूनिया — विधायक — डिस्कस थ्रो
एमसी मैरीकाम — राज्यसभा सांसद — मुक्केबाज
सचिन तेंदूलकर — राज्यसभा सांसद — क्रिकेटर
गौतम गंभीर — सांसद — क्रिकेटर
कीर्ति आजाद — पूर्व सांसद — क्रिकेटर
मोहम्मद अजहरुद्दीन — पूर्व सांसद — क्रिकेटर
नवजोत सिंह सिद्धू — विधयाक — क्रिकेटर
दिलीप टर्की — राज्यसभा सांसद — हॉकी
प्रसून बनर्जी — सांसद — फुटबाल खिलाड़ी
लक्ष्मी रतन शुक्ला — विधायक — क्रिकेटर

Home / Jaipur / खेल के बाद राजनीति में अजमाए हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो