scriptसांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट्स में विरोधाभास ! जानें कैसे चला ‘पॉजिटिव’ से ‘नेगेटिव’ का गड़बड़झाला | Hanuman Beniwal Covid-19 Corona Test Reports Positive to Negetive | Patrika News

सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट्स में विरोधाभास ! जानें कैसे चला ‘पॉजिटिव’ से ‘नेगेटिव’ का गड़बड़झाला

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2020 03:38:24 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

कोरोना जांच में फिर गड़बड़झाला! सांसद हनुमान बेनीवाल की रिपोर्ट में गफलत! दिल्ली में ‘पॉजिटिव’, जयपुर में ‘नेगेटिव’
 

Hanuman Beniwal Covid-19 Corona Test Reports Positive to Negetive
जयपुर।

सांसद हनुमान बेनीवाल की महज़ 24 घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग कोविड-19 जांच रिपोर्ट में दो अलग-अलग नतीजे सामने आने के बाद से खलबली बची हुई है। रविवार 13 सितम्बर को मिली एक जांच रिपोर्ट में उन्हें ‘पॉजिटिव’ करार दिया गया, जबकि अगले ही दिन यानी सोमवार 14 सितम्बर को हुई जांच में ‘नेगेटिव’ पाए गए। सांसद के ‘पॉजिटिव’ से ‘नेगेटिव’ के इस खेल के दौरान दिल्ली से लेकर जयपुर तक हडकंप मचा रहा।

दिल्ली में निकले ‘पॉजिटिव’
सांसद बेनीवाल ने बताया कि संसद सत्र में शामिल होने के लिए उन्होंने 11 सितम्बर को कोविड-19 टेस्ट करवाई थी। लोक सभा परिसर में आईसीएमआर के सहयोग से हुई जांच की रिपोर्ट उन्हें 13 सितम्बर को प्राप्त हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो