scriptरामगढ़ संरक्षित रहता तो बीसलपुर में हज़ारों-करोड़ों व्यय नहीं होते, अब भी समय है: बेनीवाल | Hanuman Beniwal letter to Ashok Gehlot on Ramgarh Dam Restoration | Patrika News
जयपुर

रामगढ़ संरक्षित रहता तो बीसलपुर में हज़ारों-करोड़ों व्यय नहीं होते, अब भी समय है: बेनीवाल

‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ अभियान, ‘पत्रिका’ के डिजिटल कैम्पेन को मिल रहा अपार जनसमर्थन, वर्षों पुराने बांध के संरक्षण के लिए बुलंद हो रही आवाज़, जनप्रतिनिधि भी बन रहे कैम्पेन का हिस्सा, सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र-
 

जयपुरAug 22, 2020 / 01:20 pm

Nakul Devarshi

hanuman_beniwal
जयपुर। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रिका के ‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ डिजिटल कैम्पेन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने रामगढ़ बाँध की वर्त्तमान स्थिति की ओर ध्यान खींचते हुए इसके संरक्षण की दिशा में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री को लिए पत्र में सांसद बेनीवाल ने रामगढ़ बांध की दुर्दशा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि यदि बांध संरक्षित रहता तो आज हज़ारों-करोड़ रुपय व्यय करके पेयजल के लिए बीसलपुर योजना बनाने की ज़रुरत नहीं रहती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो