scriptHeavy Rain Alert: चार दिन की उमस से अब मिलेगी राहत, दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट | Heavy rain alert: Now there will be relief from humidity for four days, heavy rain alert in two divisions | Patrika News

Heavy Rain Alert: चार दिन की उमस से अब मिलेगी राहत, दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2022 12:51:49 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Heavy Rain Alert: जयपुर . राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों तेज गर्मी व उमस ने लोगों का जन जिवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब जल्द ही मौसम पलटने से लोगों को राहत मिलेगी।

rajasthan weather forecast update

rajasthan weather forecast update

जयपुर . राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों तेज गर्मी व उमस ने लोगों का जन जिवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब जल्द ही मौसम पलटने से लोगों को राहत मिलेगी।
इधर जयपुर मौसम विभाग ने आगामी दो दिन के लिए उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर से मेघ बरसने का सिलसिला शुरू होगा। यह सिलसिला चार से पांच दिन तक जारी रहने से आमजन को राहत मिलने के पूरे आसार हैं।
आषाढ़ मास में राजस्थान में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां बीते सप्ताह तक राजधानी जयपुर में मानसून के मेघ मेहरबान होने से आमजन ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर तेज उमस से एक बार फिर से गर्मी का सितम हावी है। इस बीच बीते दिन जहां प्रतापगढ़ और चित्तौड़ में मौसम की मार देखने को मिली, यहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हुई।
कहीं कम तो कहीं ज्यादा हुई बारिश
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के सज्जनगढ में 109, बागीड़ोरा में 93, कुशलगढ में 85, सलोपट में 53, बाड़मेर में 46, चौहटन में 45, चित्तौड़ के वागन डेम में 65, डूंगला में 48, डूंगरपुर के चिकली में 82, धंबोला में 66, आसपुर में 47, जालौर में 40, सायला में 38, झालवाड़ के सुनेल में 72, रामंगजमंडी में 34, प्रतापगढ के पीपलकुंठ में 34, पाली के सिंदरू में 54, राजमसंद में 75, उदयपुर के सेमारी में 90, सलुंबर में 71 एमएम बारिश हुई।
यहां हो सकती है बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान समय में उत्तरी उड़ीसा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र होने से मानसूनी की ट्रफ लाइन का झुकाव थोड़ा पश्चिम दक्षिण की ओर है। इससे आगामी तीन दिन राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए किया यलो अलर्ट जारी
गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा और शुक्रवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के अलावा अजमेर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, टोंक, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो