scriptइस जगह तबाही मचा गया पानी का सैलाब | Heavy Rain In Rajasthan Flood situation Chambal River Crops destroyed | Patrika News
जयपुर

इस जगह तबाही मचा गया पानी का सैलाब

Heavy Rain Flood situation : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आया पानी का सैलाब ( Flood Situation ) बर्बादी का मंजर लेकर आया है।

जयपुरSep 16, 2019 / 08:18 pm

Ashish

इस जगह तबाही मचा गया पानी का सैलाब

इस जगह तबाही मचा गया पानी का सैलाब

जयपुर
Heavy Rain Flood situation : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आया पानी का सैलाब ( Flood ) बर्बादी का मंजर लेकर आया है। काफी लोग कच्चे घर ढहने से बेघर हो गए तो किसानों की पसीना बहाकर खेतों में अन्न उपजाने के लिए की गई मेहनत को पानी का सैलाब बेकार कर गया है। बांसवाड़ा जिले में कई हजार हेक्टेयर में खड़ी हुई खरीफ की फसल के लिए पानी का यह सैलाब किसी कयामत से कम नहीं साबित हुआ। जिले में कई हजार हेक्टेयर एरिया में पानी भरने से फसलें तबाह ( Crops destroyed ) हो गई हैं। आपको बता दें कि अभी मानसून की विदाई का समय चल रहा है। विदा होता यह मानसून परेशानी का सबब बन गया है। कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश से नदी नालों में उफान आ गया तो बांधों में जरूरत से ज्यादा पानी की आवक होने पर इसे छोड़ने से यह पानी भी मुसीबतें खड़ी कर रहा है। विदा होते मानसून ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बांसवाड़ा में बारिश से उफान पर आए नदी-नालों ने बांसवाड़ा जिले के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। सैकड़ों कच्चे मकान ढह गए तो बड़े एरिया में फसलें खराब हो गई हैं।

नदी नालों में आया उफान
मध्य प्रदेश से पानी की आवक के बाद उफान पर आई बूंदन नदी के पानी ने बांसवाड़ा जिले के घोड़ी तेजपुर इलाके में हदें पार कर दी और आस पास के सैकंड़ों हैक्टयर एरिया में खेतों में खड़ी मक्का की फसल खराब कर दी है। फसलों की तबाही का यह मंजर ड्रोन कैमरे की मदद से लिया गया है। आपको बता दें कि
खेतों में भर गया पानी
बांसवाड़ा जिले में सोयाबीन, मक्का, चावल, कपास, अरहर के साथ ही अन्य फसलों की बुवाई खरीफ सीजन में की गई। इनमें से सैंकड़ो हेक्टयेर एरिया में खड़ी फसल में पानी भरने से चावल को छोड़कर बाकी फसलों की नुकसान की आशंका है। उप निदेशक कृषि विस्तार बीएल पाटीदार का कहना है कि खेतों में पानी भरने से सोयाबीन, मक्का, उड़द, चारा, कपास के साथ सब्जियों के पीला पड़ने से इनका तना गलने से फसल खराब हो जाएंगी। आपको बता दें कि खरीफ सीजन की ज्यादातर फसलें पकने के स्टेज पर पहुंच चुकी थीं। लेकिन अचानक आए पानी के सैलाब से फसलें तबाह होने के कगार पर हैं।

खेतों में भर गया पानी
बांसवाड़ा जिले में सोयाबीन, मक्का, चावल, कपास, अरहर के साथ ही अन्य फसलों की बुवाई खरीफ सीजन में की गई। इनमें से सैंकड़ो हेक्टयेर एरिया में खड़ी फसल में पानी भरने से चावल को छोड़कर बाकी फसलों की नुकसान की आशंका है। उप निदेशक कृषि विस्तार बीएल पाटीदार का कहना है कि खेतों में पानी भरने से सोयाबीन, मक्का, उड़द, चारा, कपास के साथ सब्जियों के पीला पड़ने से इनका तना गलने से फसल खराब हो जाएंगी। आपको बता दें कि खरीफ सीजन की ज्यादातर फसलें पकने के स्टेज पर पहुंच चुकी थीं। लेकिन अचानक आए पानी के सैलाब से फसलें तबाह होने के कगार पर हैं।

Home / Jaipur / इस जगह तबाही मचा गया पानी का सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो