जयपुरPublished: May 27, 2023 10:09:37 am
Akshita Deora
Weather News: राज्य में बीती गुरुवार रात बारिश के साथ आया तूफान भले ही शांत हो गया। लेकिन शुक्रवार को कोहराम मच गया। प्रदेश में तूफान और बारिश के दौरान हुए हादसों में पांच बच्चों सहित 16 जनों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों पशु-पक्षी मर गए।
Weather Alert: राज्य में बीती गुरुवार रात बारिश के साथ आया तूफान भले ही शांत हो गया। लेकिन शुक्रवार को कोहराम मच गया। प्रदेश में तूफान और बारिश के दौरान हुए हादसों में पांच बच्चों सहित 16 जनों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों पशु-पक्षी मर गए। प्रदेश के कई जिलों मेंं बिजली तंत्र का फ्यूज उड़ गया। बिजली पोल गिरने और ट्रांसफार्मर खराब होने से शुक्रवार को बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। सैकड़ों मकान ढह गए तो पेड़ गिर गए। तूफान से टोंक जिले में सर्वाधिक मौत हुई हैं। जिले मेेंं अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। आधी रात को आए तूफान के दौरान लोग घरों में सो रहे थे। सोते हुए लोगों की आंंखें हमेशा के लिए बंद हो गई।
इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27, 28 व 29 मई को फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है। उस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी। उसके बाद 30 व 31 मई को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
कहां क्या हादसा
बीकानेर लूणकरनसर में सहनीवाला गांव में शुक्रवार सुबह एक कच्चे मकान की छत पर बरसाती पानी भरने से गिर गई। हादसे में एक पांच साल की नंदिनी की मलबे में दबने से मौत हो गई। बीकानेर में बरसात से सड़क पर भरे पानी में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे मोटरसाइकिल सवार एक जने की मौत हो गई।
दौसा में आए तेज तूफान व बारिश ने तबाही मचा दी। दौसा में एक मकान गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिलेभर में चार लोग घायल हो गए।
चूरू जिले के छापर कस्बे के होलीधोरा स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में लगभग 350 तोते मौत के मुंह में समा गए।
बिजली तंत्र को करोड़ों का नुकसान
जयपुर में 2148 पोल टूट गए। 541 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 7 करोड़ का नुकसान हुआ ह।
सीकर और चूरु जिले में 90 खंभे टूट गए। बूंदी में जिले के 391 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 88 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।