scriptजघन्य अपराध: राजस्थान में तीन लड़कों को तेल डालकर जिंदा जला दिया, पुलिस दबाकर बैठी रही मामला | Heinous crime: In Rajasthan, three boys were burnt alive | Patrika News

जघन्य अपराध: राजस्थान में तीन लड़कों को तेल डालकर जिंदा जला दिया, पुलिस दबाकर बैठी रही मामला

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2019 11:50:15 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Three boys were burnt alive by pouring oil, the police was sitting on the matter प्रकाश रविवार रात रीको क्षेत्र फेज-1 स्थित मृदु प्लास्टिक के पास से अपने साथी जसवंत व सुंदर के साथ जा रहा था। फैक्ट्री से कुछ आवाज आई तो भीतर चले गए। वहां तीन-चार लाेगाें ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरु कर दी। फोन कर चार-पांच लाेगाें को बुला लिया। उक्त सभी लोग उन्हें एक कबाड़े के गोदाम में ले गए और बेरहमी से पिटाई करने लगे

crime news

SMUGGLING / तस्करी कर रहा वाहन डिवाइडर से जा टकराया , Mob lynching के डर से गाडी छोड़ कर भागा चालक

जयपुर. Alwar crime अलवर अपराध की राजधानी बनता जा रहा है। (Alwar SP) पुलिस अधीक्षकों की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है लेकिन उसके बाद भी अपराध और अपराधी काबू में नहीं आ पा रहे हैं।(Papla Gujjar) पपला गुर्जर केस के बाद से बैकफुट पर आई पुलिस अभी तक भी अपनी आदत सुधारने की कोशिश नहीं कर रही है। ताजा केस भिवाड़ी इलाके से है यहां पर कुछ लोगों ने तीन लड़कों को बुरी तरह से पीटा, उन पर पैट्रोल डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की। हांलाकि भीड़ आने के बाद वे वहां से भाग छूटे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार की है लेकिन पुलिस इसे छिपाती रही, लेकिन सोमवार देर शाम यह घटना सामने आ गई।

बच्चा चोर समझकर पीटा और जान लेने की कोशिश की
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात 8-10 लाेगाें ने तीन युवकों को बेरहमी से पीटा और फिर तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। सूचना पर फूलबाग थाना पुलिस सोमवार तड़के घटनास्थल तो पहुंची, लेकिन घायलों को वहीं छोड़कर आ गई। बाद में उन्हें कुछ लोग हरचंदपुर रोड़ पर पटककर चले गए। तीनों घायल बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचे। सोमवार शाम तक जब मामला तेजी से फैला तब पुलिस बयान दर्ज करने अस्पताल व पीड़ितों के घर पहुंची। एक पीड़ित को साथ थाने ले आई। देर रात बंधक बनाकर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश रविवार रात रीको क्षेत्र फेज-1 स्थित मृदु प्लास्टिक के पास से अपने साथी जसवंत व सुंदर के साथ जा रहा था। फैक्ट्री से कुछ आवाज आई तो भीतर चले गए। वहां तीन-चार लाेगाें ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरु कर दी। फोन कर चार-पांच लाेगाें को बुला लिया। उक्त सभी लोग उन्हें एक कबाड़े के गोदाम में ले गए और बेरहमी से पिटाई करने लगे। बाद उन्हें फैक्ट्री के एक कमरे में लाकर बंद कर दिया। घटना में उन तीनों के चोट आई है। तीनों को बच्चा चोर समझकर पीटा गया।
केरोसिन डाला, आग लगाने वाले थे
मामला दर्ज कराने वाले जसवंत ने बताया कि हमला करने वालों ने उन पर केरोसिन डाल दिया। तीनों ने हाथ पैर जोड़े लेकिन हमलावर नहीं माने। उन्होनें केरोसिन डालकर उन पर दो बार माचिस की जलती तीली भी फेंकी लेकिन दोनो बार उन्होनें आग बुझा दी। बाद में उन्हें उठाकर कमरे में बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह पुलिस फैक्ट्री आई। कमरे में उन्हें देखा, लेकिन बिना बचाए पुलिस वहां से निकल गई। बाद में आरोपी उन्हें हरचंदपुर रोड़ पर पटक गए। जैसे-तैसे वे अपने घर पहुंचे। परिजनों ने उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस भी उन्हें तलाशते हुए निजी अस्पतालों में पहुंची। जहां से उन्हें वापस भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो