scriptएक क्लिक पर खुलेगा होम क्वारेंटाइन का राज | Home quarantine secret will open on one click | Patrika News
जयपुर

एक क्लिक पर खुलेगा होम क्वारेंटाइन का राज

प्रवासियों (emigrants) के आगमन से लगातार कोरोना (Corona) के मामले बढऩे के बाद जिला प्रशासन ने प्रवासियों की कुंडली बना ली है। अब एक क्लिक पर प्रवासियों के होम क्वारेंटाइन (Home quarantine) का पूरा राज सामने आ जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर गठित समितियों रोजाना जिलास्तर पर फोटो व वीडियो भी भेजे जा रहे हैं।

जयपुरMay 25, 2020 / 12:11 am

vinod

एक क्लिक पर खुलेगा होम क्वारेंटाइन का राज

एक क्लिक पर खुलेगा होम क्वारेंटाइन का राज

सीकर। प्रवासियों (emigrants) के आगमन के साथ जिले में लगातार कोरोना (Corona) के मामले बढऩे के बाद सीकर जिला प्रशासन ने सभी प्रवासियों की कुंडली बना ली है। अब एक क्लिक पर प्रवासियों के होम क्वारेंटाइन (Home quarantine) का पूरा राज सामने आ जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर गठित समितियों की ओर से रोजाना वाट्सएप ग्रुपों (Whatsapp groups) के माध्यम से जिलास्तर पर फोटो व वीडियो भी भेजे जा रहे हैं। होम क्वारेंटाइन की पालना नहीं करने के मामले सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन ने पहरा और तेज कर दिया है। इस वजह से पिछले दो दिन में होम क्वारेंटाइन के कायदे तोडऩे वालों की संख्या में काफी कमी आई है। अब तक सीकर जिले में नौ हजार से अधिक को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। रविवार को 575 प्रवासियों के होम क्वॉरंटीन के कायदे तोडऩे के मामले सामने आए।
क्लिक करते ही पूरी जानकारी
डीओआईटी की मदद से प्रशासन ने हर प्रवासी का पूरा डेटा एकत्रित कर लिया है। इसमें प्रवासी के मोबाइल नंबर, कब और कहां से आए, आने की तिथि और घर का पता सहित अन्य जानकारी है। जैसे ही प्रवासी के नाम पर क्लिक करेंगे तो पता चलेगा कि वह घर में ही है या घर से बाहर कहीं घूम रहा है। प्रवासी के घर से बाहर जाने की सूचना पर तत्काल स्थानीय कमेटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टीम के कर्मचारी खुद दो बार मौके पर जाकर भी उपस्थिति जांचेंगे।
मोबाइल भी रखना होगा ऑन
पिछले दिनों कई प्रवासियों के होम क्वारेंटाइन के कायदे तोडऩे पर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था। इस दौरान नोटिस के जवाब में कई प्रवासियों ने बताया कि पंजीयन के समय उन्होंने किसी रिश्तेदार का नंबर दे दिया था। एेसे में विभाग ने अब प्रवासियों के मोबाइल नंबर भी अपडेट कर दिए हैं। समितियों ने सभी प्रवासियों को लगातार मोबाइल ऑन रखने के भी निर्देश दिए है।
अब तक 35 हजार प्रवासी आए
सीकर जिले में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली सहित 12 राज्यों से अब तक 35 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं। अभी पांच से सात हजार प्रवासियों के और आने की संभावना है।
अब तक जारी हुए नोटिस
21 मई: 7500
22 मई: 640
23 मई: 635
24 मई: 575

नियमित निगरानी रख रहे
सीकर जिले में अब तक 35 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं। होम क्वारेंटाइन की पालना के लिए लगातार ग्राम स्तरीय समिति निगरानी में जुटी है। जो प्रवासी होम क्वॉरंटीन की पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जेपी बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सीकर

Home / Jaipur / एक क्लिक पर खुलेगा होम क्वारेंटाइन का राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो