scriptकोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के योगदान पर सम्मान | Honor on the contribution of Corona warriors in the Corona era | Patrika News
जयपुर

कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के योगदान पर सम्मान

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कठिन समय में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लोगों की सेवा में निरंतर लगे हुए पुलिस ऑफिसर्स, डॉक्टर्स, बैंक अधिकारियों को सारस्वत विकास परिषद की ओर से शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो और पुष्पमाला से सम्मानित किया गया

जयपुरJul 13, 2020 / 08:03 pm

Gaurav Mayank

कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के योगदान पर सम्मान

कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के योगदान पर सम्मान

जयपुर। कोरोना महामारी (Corona pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के कठिन समय में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लोगों की सेवा में निरंतर लगे हुए पुलिस ऑफिसर्स, डॉक्टर्स, बैंक अधिकारियों को सारस्वत विकास परिषद (Saraswat vikas parishad) की ओर से शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो और पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि इनमें जयपुर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई प्रहलाद सारस्वत, महिला अपराध के विरूद्ध स्पेशल यूनिट जयपुर की एसीपी ममता सारस्वत, गोविंदगढ़ के डिप्टी एसपी संदीप सारस्वत, डॉ. अशोक सारस्वत, डॉ. हितेश शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर सारस्वत, शिवानी शर्मा, मनोज अमन, जगदीश प्रसाद शर्मा, कैलाश खांतडिय़ा, सुचेता शर्मा, महावीर सारस्वत आदि का सम्मान किया गया।
इस मौके पर संस्था के सत्यनारायण गूरावा, हनुमान शर्मा, मुरलीधर तावणियां, गौरीशंकर कायल, बाबूलाल सारस्वा, मदनलाल ओझा, दामोदर सारस्वत, कैलाश ओझा, महावीर सारस्वा, रामनिवास सारस्वा, विनोद अमन, सत्यनारायण सारस्वा, पवन सारस्वा, हेमंत तावणियां, गौरीशंकर सारस्वा, सुशील ओझा, शिवनारायण तावणियां, मुकेश तावणियां, महावीर तावणियां, जगदीश प्रसाद गूरावा आदि समाजजन मौजूद थे।

Home / Jaipur / कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के योगदान पर सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो