scriptHousemates Kept Sleeping In Rooms Thieves Took Away Jewelry And Lakhs Of Rupees | कमरों में सोते रह गए घर वाले, चोर ले गए जेवर और लाखों रुपए | Patrika News

कमरों में सोते रह गए घर वाले, चोर ले गए जेवर और लाखों रुपए

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 09:02:03 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi


Thieves Took Away Jewelry And Lakhs Of Rupees: बीकानेर में गर्मी बढ़ने के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ रही हैं। सैरुणा के बाद अब चोरों ने कोलायत के हाड़ला रावलोतान व भाटियान में बुधवार की रात तीन घरों को निशाना बनाया।

Thieves Took Away Jewelry
Thieves Took Away Jewelry


Thieves Took Away Jewelry And Lakhs Of Rupees: बीकानेर में गर्मी बढ़ने के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ रही हैं। सैरुणा के बाद अब चोरों ने कोलायत के हाड़ला रावलोतान व भाटियान में बुधवार की रात तीन घरों को निशाना बनाया। वारदात का पता गुरुवार सुबह चला। पीड़ित व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोलायत पुलिस के अनुसार, हाड़लां रावलोतान निवासी गोविंद प्रसाद एवं राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र पांडिया सगे भाई हैं। बुधवार की रात को दोनों भाइयों का परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए छत पर चला गया। सुबह करीब चार बजे घर की महिलाएं उठीं और नीचे गईं, तो उनके होश उड़ गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.