scriptहूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, 70 की मौत | Houthi rebels fired missiles, killing 70 | Patrika News
जयपुर

हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, 70 की मौत

यमन के मारिब प्रांत में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम एक मस्जिद पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। हमले में 70 जवानों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।

जयपुरJan 19, 2020 / 11:03 pm

dhirya

हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, 70 की मौत

हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, 70 की मौत

सना. यमन के मारिब प्रांत में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम एक मस्जिद पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। हमले में 70 जवानों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।
यमन के राष्ट्रपति आबेद्राब्‍बू मंसूर हादी ने इसे आतंकी हमला करार दिया। हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी समर्थित बल लगातार हमले कर रहे हैं, जिसके बाद विद्रोहियों ने यह हमला किया। दरअसल हूती विद्रोहियों ने 2014 के अंत में यमन की राजधानी सना समेत देश के ज्यादातर उत्तरी हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया था। इसी के साथ वहां गृहयुद्ध शुरू हो गया था।
५ साल पुराने गृहयुद्ध में १० हजार मारे गए
5 साल से जारी गृहयुद्ध के दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है। वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। इस दौरान राष्ट्रपति और उनकी सरकार को पड़ोसी देश सऊदी अरब में निर्वासित होना पड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो