scriptसरकार ने 7 दिन पहले ही पेट्रोल पंपों को डिजिटल पेमेंट लेने को कहा था, वे लोगों को ‘ना’ कर रहे हैं | How cashless society? petrol pumps doesn't ready for digital payment | Patrika News
जयपुर

सरकार ने 7 दिन पहले ही पेट्रोल पंपों को डिजिटल पेमेंट लेने को कहा था, वे लोगों को ‘ना’ कर रहे हैं

पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से कहा जा रहा है कि कैश देकर पेट्रोल भरवाएं। कई जगह नोटिस लगाए हैं कि टेलीफोन लाइनें खराब हैं, नहीं स्वीकार होंगे कार्ड…

जयपुरDec 19, 2016 / 01:40 pm

vijay ram

 cashless society

cashless society

केंद्र में मोदी सरकार के कैशलेस के नारे के बीच शहर के पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेंमेंट को ‘ना’ किया जा रहा है। शहर के कई पेट्रोल पंपों ने कार्ड स्वीकार होने और डिजिटल पेमेंट के पोस्टर तो लगाए हैं लेकिन

साथ ही टेलीफोन लाइनें खराब होने के कारण पेमेंट कैश में ही करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। एेसे में अधिक रुपयों का पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहक परेशान हो रहे हैं। न्यू टुडे ने शहर के दस पेट्रोल पंपों पर जांच जिसमें से छह पर ई-भुगतान नहीं हो सका।

पिछले सप्ताह ही सरकार ने ये दिए थे निर्देश
डेबिट-क्रेडिट कार्ड या ई-भुगतान के जरिए पेट्रोल भराने वालों को सरकार ने .75 प्रतिशत कैश बैक की बात कही थी। सरकार ने पिछले सप्ताह ही यह योजना शुरू की थी। पपं सचालकों को कहा गया था कि ई-भुगतान पर मिलने वाली .75 प्रतिशत की छूट तीन दिन में खातों में आ जाएगी। लेकिन राजधानी जयपुर में कई पेट्रोल पंप संचालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कपंनियां अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन पर भी मैसेज भेज रही हैं। फिर भी अधिकांश जगह कैश भुगतान की मांग की जा रही है।


दस में से छह पेट्रोल पंपों पर ई-भुगतान नहीं
ई- भुगतान को लेकर पेट्रोल पंपों पर ग्राहक परेशान दिखे। न्यूज़ टुडे ने शहर के दस पेट्रोल पंपों पर जांच की तो उनमें से छह पंपों पर डिजिटल पेमेंट से भुगतान नहीं हुआ। इन पेट्रोल पंपों पर ट्रासंपोर्ट नगर पेट्रोल पंप, घाट की गूणी के नीचे स्थित पैट्रोल पंप, अजमेरी गेट स्थित तीन पेट्रोल पंप, सुभाष चौक पर स्थित तीन पेट्रोल पंप और टोंक रोड पर स्थित दो पेट्रोल पंप शामिल हैं। इनमें से छह जगहों पर स्वाइप मशीन खराब होने की बात कही गई।

Hindi News/ Jaipur / सरकार ने 7 दिन पहले ही पेट्रोल पंपों को डिजिटल पेमेंट लेने को कहा था, वे लोगों को ‘ना’ कर रहे हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो